हाइलाइट्स :
शाहजहां शेख के आवास के बाहर नोटिस चस्पा।
ईडी अधिकारियों ने घंटों तक ली घर की तलाशी
कई समय से फरार हैं टीएमसी नेता शाहजहां शेख।
पश्चिम बंगाल। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को TMC नेता शाहजहां शेख का आवास सील कर दिया है। इसके साथ ही ईडी अधिकारियों ने शाहजहां शेख के आवास के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया है। नोटिस के अनुसार TMC नेता शाहजहां शेख को ईडी के सामने 29 जनवरी को पेश होने को कहा गया है।
ईडी के अधिकारी बुधवार तड़के TMC नेता शाहजहां शेख के संदेशखड़ी आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान ईडी अधिकारियों के साथ सुरक्षा के लिहाज से सीआरपीएफ जवान भी शाहजहां शेख के आवास के बाहर तैनात थे। ताला तोड़कर शाहजहां शेख के आवास के अंदर घुसे अधिकारियों ने घंटों जांच की। इस दौरान भारी सुरक्षा बल आवास के बाहर तैनात था।
ईडी अधिकारी टीएमसी नेता शाहजहां शेख से राशन घोटाला मामले में पूछताछ करना चाहते हैं। इसके पहले ईडी अधिकारियों ने इसी मामले से संबंधित जांच के लिए 24, परगना, संदेशखेड़ी में दबिश दी थी। इस दौरान शाहजहां शेख के समर्थकों ने ईडी पर हमला कर दिया था। इसके बाद से ही शाहजहां शेख फरार है। शाहजहां शेख के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है।
जांच एजेंसियों को आशंका है कि, शाहजहां शेख परिवार समेत बांग्लादेश भाग गया है। इसे लेकर अब तक टीएमसी या शाहजहां शेख के समर्थकों या करीबियों की और से कोई बयान सामने नहीं आया है। ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने एक्शन लेते हुए TMC नेता शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।