बांग्लादेशी Refugees को नागरिकता मिलती है तो 'दीदी' को क्या समस्या - Amit Shah

Amit Shah Targets Mamata Banerjee : अमित शाह ने जनसभा में कहा, लोकसभा- विधानसभा चुनाव के बाद लोगों की हत्या होती है। बंगाल में चुनावी हिंसा होती है इसका कारण सिर्फ TMC है।
बांग्लादेश शरणार्थियों को भारत में नागरिकता मिलती है तो ममता दीदी को क्या समस्या- अमित शाह
बांग्लादेश शरणार्थियों को भारत में नागरिकता मिलती है तो ममता दीदी को क्या समस्या- अमित शाहRaj Express

हाइलाइट्स

  • गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल में किया चुनाव प्रचार

  • सीएम ममता बनर्जी समेत TMC पर साधा निशाना।

Amit Shah Targets Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल। मैं ममता दीदी से पूछने आया हूं कि अगर बांग्लादेश से आए हिंदू और बौद्ध शरणार्थियों को भारत में नागरिकता मिलती है तो उन्हें क्या समस्या है? एक ओर तो दीदी आप घुसपैठियों को प्रदेश में आने दे रही हो, दूसरी ओर शरणार्थियों की नागरिकता का विरोध कर रही हो। कांग्रेस पार्टी या ममता बनर्जी की हिम्मत नहीं है कि वो CAA को हटा सके। हर हिंदू शरणार्थी को ​नागरिकता मिलेगी। यह बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के करणदिघी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, ममता बनर्जी के राज में चुनावी हिंसा होती है। पंचायत चुनाव के दौरान 200-200 लोग मारे जाते हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद लोगों की हत्या होती है। देशभर में चुनाव होते हैं, कहीं हिंसा नहीं होती है, बंगाल में चुनावी हिंसा होती है इसका कारण सिर्फ टीएमसी है। संदेशखाली में वोट बैंक के लिए ममता दीदी ने गरीब लाचार माताओं-बहनों पर अत्याचार होने दिया। संदेशखाली की माताओं-बहनों ने संघर्ष किया और हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया और ममता दीदी के सारे चट्टे-बट्टे आज जेल में हैं।

गृह मंत्री Amit Shah ने पश्चिम बंगाल में कहा कि, पश्चिम बंगाल की जनता के सामने ममता बनर्जी का असली चेहरा उजागर हो गया है।उन्हें याद रखना चाहिए कि पश्चिम बंगाल के लोग वास्तविकता जान चुके हैं और वे भाजपा को चुनने जा रहे हैं। हमें 35 सीटों का आशीर्वाद दें और हम पश्चिम बंगाल में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित करेंगे। मैं बंगाल को मोदी जी की गारंटी देने आया हूं, 30 सीटें जीता दीजिए, बंगाल के गरीबों के हक पर संत्रास करने की ममता दीदी की हिम्मत नहीं होगी। भाजपा, बंगाल से कटमनी को भी समाप्त कर देगी।

गृहमंत्री Amit Shah ने आगे कहा कि, मां, माटी, मानुष का नारा देकर ममता बनर्जी सत्ता में आई थीं। मां को तो संदेशखाली में अपमानित किया, माटी को बांग्लादेशी घुसपैठियों के हवाले किया और मानुष को भ्रष्टाचार और हिंसा करके समाप्त किया। अब समय आ गया है टीएमसी को सबक सिखाने का।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com