भाजपा पर भड़की CM ममता बनर्जी
भाजपा पर भड़की CM ममता बनर्जी Raj Express

भाजपा पर भड़की CM ममता बनर्जी- मोहम्मद बिन तुगलक की तरह इतिहास बदलना चाहती है BJP

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने NCERT समिति के प्रस्ताव और ईडी की रेड सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा पर जमकर भड़की और दिया यह बयान...

हाइलाइट्स :

  • NCERT समिति के प्रस्ताव और ED की रेड सहित कई मुद्दों पर CM ममता बनर्जी का बयान

  • बीजेपी मोहम्मद बिन तुगलक की तरह इतिहास बदलना चाहती है : CM ममता बनर्जी

  • CM बनर्जी बोली- BJP विपक्षी नेताओं के खिलाफ ED की छापेमारी का गंदा खेल खेल रही

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गुरुवार (26 अक्टूबर) को भाजपा पर जमकर भड़की है। दरअसल, उन्‍होंने NCERT समिति के प्रस्ताव और ईडी की रेड सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।

बीजेपी ईडी की छापेमारी कर गंदा खेल खेल रही :

इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा ''बीजेपी चुनाव से पहले देशभर में विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी की छापेमारी कर गंदा खेल खेल रही है। मेरा सवाल है कि क्या बीजेपी के किसी नेता के घर पर एक भी रेड की गई।'

आज वे (भाजपा) सत्ता में हैं, मैं सत्ता में हूं लेकिन हमेशा आप सत्ता में नहीं रहेंगे। हम इतिहास नहीं बदल सकते हैं, वे इतिहास को बदल रहे हैं, पुस्तक के नाम बदल रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

आगे उन्‍होंने यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी को निशाने पर लेते हुए यह भी कहा कि, योगी जी की लिखी हुई किताबे भेज दी, किसी को पता है उन्होंने क्या लिखा है? यह एक राजनीतिक कैंपेन है और राजनीतिक प्रतिशोध है। हमारे राज्य से 4-5 वर्षों में 4 लाख करोड़ से ज़्यादा कमाकर ले गए, हमारा टैक्स हमें वापस नहीं देंगे? वह तो हमारा पैसा है।

बीजेपी मोह्म्मद बिन तुगलक की तरह इतिहास बदलना चाहती है :

तो वहीं, NCERT की कमेटी की स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ का नाम ‘भारत’ करने संबंधी सिफारिश पर ममता बनर्जी ने कहा कि, अचानक से ये बात क्यों की जा रही है। बीजेपी मोहम्मद बिन तुगलक की तरह हो गई जो कि इतिहास बदलना चाहती है। बीजेपी कहती है कि वह 'सबका साथ सबका विकास' चाहती है, लेकिन वास्तव में इसका मतलब 'सबका साथ सबका सत्यानाश' है। विश्वभारती टैगोर की देन है, फिर भी विश्वविद्यालय को यूनेस्को विरासत का दर्जा मिलने पर पट्टिकाओं में उनका कोई उल्लेख नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com