CM ममता बनर्जी का BJP पर हमला
CM ममता बनर्जी का BJP पर हमलाRaj Express

CM ममता बनर्जी का BJP पर हमला- लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के जरिए बीजेपी नौटंकी कर रही

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा, इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर CM ममता बनर्जी का BJP पर हमला

  • CM ममता बनर्जी ने कहा, राम मंदिर उद्घाटन के जरिए बीजेपी नौटंकी कर रही

  • ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं, जब तक मैं रहूंगी कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी: CM ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज मंगलवार को जयनगर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपना बयान दिया और BJP पर हमला बोला।

मैं लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखती :

दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, ''लोक सभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के जरिए बीजेपी नौटंकी कर रही है। मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया, मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चलता है। आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले नौटंकी कर रहे हैं। इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है।''

मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि, जब तक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी। मैं लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखती।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

बता दें कि, आगामी 22 जनवरी को अयोध्‍या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा है, जिसके लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण दिया गया है, लेकिन सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि, CM ममता बनर्जी राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com