ममता बनर्जी ने की PM मोदी और DM की बैठक की निंदा
ममता बनर्जी ने की PM मोदी और DM की बैठक की निंदाSocial Media

ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं मेघालय

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी सोमवार को मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं।

शिलांग। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी सोमवार को मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची है। मेघालय में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिसके कारण सुश्री बनर्जी की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण है। इस पूर्वाेत्तर राज्य में सुश्री बनर्जी की यह पहली यात्रा है, जहां नागालैंड और त्रिपुरा के साथ चुनाव होने हैं। सुश्री बनर्जी के साथ टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद अभिषेक बनर्जी भी हैं, जो तीसरी बार राज्य का दौरा कर रहे हैं।गौरतलब है कि मेघालय में 60 सदस्यीय सदन के चुनाव फरवरी 2023 तक होने की उम्मीद है।सुश्री बनर्जी आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए राज्य के पार्टी नेताओं के साथ रणनीति तैयार करेंगी।

टीएमसी के एक नेता ने कहा,“सुश्री बनर्जी यहां यू सोसो थम ऑडिटोरियम, राज्य केंद्रीय पुस्तकालय, शिलांग में राज्य के प्रमुख टीएमसी नेताओं, सभी जिला और ब्लॉक समितियों के प्रतिनिधियों, महिला, युवा और छात्र मोर्चे के सदस्यों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं व सदस्यों के एक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी।” बाद में शाम को, सुश्री बनर्जी यहां विंडरमेयर रिज़ॉर्ट में विभिन्न अनाथालयों के बच्चों, खासी और जयंतिया हिल्स के रंगबाह शोंग्स (आदिवासी मुखिया), नागरिक समाज के प्रतिष्ठित सदस्यों और शिलांग से बाहर के प्रभावशाली लोगों के साथ प्री-क्रिसमस समारोह में भाग लेंगी।

टीएमसी जिसने 2018 मेघालय विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ा था, पिछले साल नवंबर में पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व वाले 17 कांग्रेस विधायकों में से 12 और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चार्ल्स पिनग्रोप और जॉर्ज लिंगदोह जैसे राजनीतिक दिग्गजों के टीएमसी में शामिल होने के बाद राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई थी। सुश्री बनर्जी के भतीजे अभिषेक, जिन्होंने शिलांग और तुरा का दौरा किया था, ने पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में नामित किया था। टीएमसी के 12 विधायकों में से एक हिमालय मुक्तन शांगप्लियांग ने हाल ही में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ राज्य विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया,ताकि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकें। इन सब घटनाक्रमों को देखते हुए भी सुश्री बनर्जी की मेघालय यात्रा महत्वपूर्ण है।

टीएमसी के तीन और विधायकों - मार्थन संगमा, जिमी डी संगमा और शीतलांग पाले के इस महीने के अंत में पार्टी छोड़ने की उम्मीद है। सर्वश्री मार्थन और जिमी के नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के टिकट पर फिर से चुनाव लड़ने की उम्मीद है, जबकि पाले सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस के प्रमुख घटक यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) में शामिल हो सकते हैं। उमरोई हवाई अड्डे पर सुश्री बनर्जी के आगमन के बाद, तृणमूल कांग्रेस विधायक दल के नेता और विपक्ष के नेता, डॉ. संगमा ने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि पार्टी अध्यक्ष अपनी पहली बार की यात्रा पर यहां हैं। राज्य के कोने-कोने से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष से मिलने का मौका मिला है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com