संदेशखाली घटना पर अभिनेता और BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- इससे घृणित बात कुछ नहीं

संदेशखाली घटना को लेकर अभिनेता और BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बयान जारी किया है। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा - इससे घृणित बात कुछ नहीं।
संदेशखाली घटना पर मिथुन चक्रवर्ती का बयान
संदेशखाली घटना पर मिथुन चक्रवर्ती का बयानRE

हाइलाइट्स-

  • संदेशखाली घटना पर अभिनेता और BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती का बयान।

  • मिथुन चक्रवर्ती ने कहा - इससे घृणित बात कुछ नहीं।

Sandeshkhali Row: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली को लेकर सियासत जारी है। भाजपा और टीएमसी दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच संदेशखाली घटना को लेकर अभिनेता और BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बयान जारी किया है। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा - इससे घृणित बात कुछ नहीं।

मिथुन चक्रवर्ती ने कही यह बात:

संदेशखाली घटना पर दिग्गज अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि, "इससे घृणित बात कुछ नहीं हो सकती। महिलाओं के साथ आप इस तरह का खेल खेल रहे हैं? यह अविश्वसनीय है। हम सभी राजनीति करते हैं, लेकिन यह राजनीति से परे है। ऐसा नहीं होना चाहिए, हम सभी की जिम्मेदारी है कि, हम अपनी आवाज उठाएं और सुनिश्चित करें कि उन्हें यह दुर्दशा न झेलनी पड़े।" वहीं, भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के अपोलो अस्पताल में राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से मुलाकात की।

वहीं, संदेशखाली हिंसा पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, "हम (संदेशखाली) जाने की कोशिश करेंगे, यह हमारा अधिकार है।"

मायावती ने की कार्रवाई की मांग:

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने X पर ट्वीट करते हुए कहा है कि, "पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हाल ही में महिला उत्पीड़न आदि की उजागर हुई, घटनाओं को लेकर वहां जारी तनाव व हिंसा अति चिन्तनीय है। राज्य सरकार इस मामले में निष्पक्ष होकर दोषियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटनाओं की आगे यहां पुनरावृति ना हो सके।"

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि, "संदेशखाली का ऐसा कौन सा सत्य है जो ममता बनर्जी और TMC की सरकार नहीं चाहती कि पूरी दुनिया और भारत के सामने उजागर हो। विधानसभा में खड़े होकर एक ओर ममता बनर्जी शाहजहां शेख को क्लीन चीट देती हैं, पीड़िताओं को अपमानित करती हैं। दूसरी ओर जब कोई उनके साथ जाकर खड़ा होता है तो उन्हें अवैध तरीके से रोका जाता है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com