PM मोदी बोले - बंगाल में TMC के गुंडों का राज, CM बनर्जी ने कहा, सत्ता में नहीं आएगी BJP

TMC Vs BJP : लोकसभा चुनाव से पहले TMC और भाजपा दोनों ही पार्टियां CAA और NRC के मुद्दे पर आमने - सामने हैं।
PM मोदी और CM ममता बनर्जी
PM मोदी और CM ममता बनर्जीRaj Express

हाइलाइट्स :

  • पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी ने दो रैलियों को किया संबोधित।

  • सीएम ममता बनर्जी ने CAA के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा।

TMC Vs BJP : पश्चिम बंगाल। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा नेताओं के बीच आरोप - प्रत्यारोप और राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। मंगलवार को पीएम मोदी ने पश्चीम बंगाल के रायगंज और बालुरघाट में जनसभा की। वहीं दूसरी ओर सीएम ममता बनर्जी ने भी टीएमसी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कार्य करने के लिए जनसभाएं की। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में संदेशखाली पर कहा, 'पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों का राज है।' इधर CM ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में नहीं आएगी।' चुनाव से पहले दोनों ही पार्टियां CAA और NRC के मुद्दे पर आमने - सामने हैं।

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की रैली में कहा कि, पश्चिम बंगाल नियम - कानून से नहीं चलता। यहां टीएमसी के गुंडों का राज है। TMC सरकार ने लोगों को रामनवमी और दुर्गा पूजा के जुलूसों पर पथराव करने की अनुमति दी है। संदेशखाली में जो हुआ है उसने हर किसी का दिल दहला दिया है। टीएमसी पश्चिम बंगाल में हिंसा फैला रही है और घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है।

ममता दीदी की सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं :

पीएम मोदी ने कहा, आज पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार एक पूर्णकालिक व्यवसाय बन गया है। दोषियों को अपने किए पर शर्म तक नहीं आती। टीएमसी, वामपंथियों और कांग्रेस सरकार ने बंगाल को बर्बाद कर दिया है। वे केंद्रीय एजेंसियों पर हमला करने तक पहुंच जाते हैं। ममता दीदी की सरकार में हमारी बहनें और माताएं सुरक्षित नहीं हैं। संदेशखाली की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बंगाल की महिलाओं को टीएमसी नेताओं के हाथों अत्याचार सहना पड़ा। कभी अपने समृद्ध साहित्य और संस्कृति के लिए मशहूर बंगाल अब संदेशखाली के लिए बदनाम है।

पश्चिम बंगाल की डेमोग्राफी बदलने की कोशिश :

प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'टीएमसी नहीं चाहती कि, हम CAA के तहत लोगों को नागरिकता दें हालाँकि, वे बांग्लादेश और रोहिंग्याओं के घुसपैठियों को प्रवेश करने और पश्चिम बंगाल की डेमोग्राफी को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने वोट बैंक के खातिर बंगाल के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। केंद्र सरकार ने मनरेगा के क्रियान्वयन के लिए राशि भेजी लेकिन, टीएमसी के लोगों ने पैसे आपस में बांट लिये। टीएमसी की विचारधारा दर्शाती है कि, उन्हें बंगाल के लोगों की कितनी कम परवाह है। वे अपने राजनीतिक लाभ के लिए पश्चिम बंगाल को एक गरीब राज्य बना रहे हैं।'

जनता के अधिकार छीन लेगी बीजेपी :

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि, "BJP बंगाल में (सत्ता में) नहीं आएगी। वे यहां जीतेंगे नहीं। वे NRC, UCC लाएंगे और आप (जनता) सभी अपनी पहचान खो देंगे। वे आपके सभी अधिकार छीन लेंगे, इसलिए अगर आप देश को बचाना चाहते हैं, तो टीएमसी को वोट दें। हम पूरे देश में अपने सभी दोस्तों (INDIA गठबंधन) के साथ सरकार बनाएंगे लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी एकमात्र पार्टी है जो बीजेपी के खिलाफ लड़ सकती है, इसलिए अपना वोट टीएमसी के पक्ष में डालें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com