संदेशखाली पीड़िता और बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा को PM Modi ने कहा - शक्ति स्वरूपा

PM Modi Spoke to Sandeshkhali Victim : रेखा पात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी से संदेशखाली में महिलाओं द्वारा सामना की जाने वाली कठिनाइयों का विवरण दिया।
PM Modi Spoke to Sandeshkhali Victim
PM Modi Spoke to Sandeshkhali VictimRaj Express

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने संदेशखाली पीड़िता और बीजेपी उम्मीदवार से की फोन पर बात।

  • पीड़िता रेखा ने कहा - TMC की कुछ महिलाएं मेरी उम्मीदवारी के ख़िलाफ़ थीं।

  • मैं यहां के लोगों के सम्मान की रक्षा करना चाहती हूं।

PM Modi Spoke to Sandeshkhali Victim and BJP candidate Rekha Patra : दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार और संदेशखाली पीड़ितों में से एक रेखा पात्रा को फोन किया है। पीएम मोदी ने उनसे भाजपा प्रत्याशी रेखा की प्रचार तैयारियों, लोगों के बीच भाजपा के प्रति समर्थन और अन्य मुद्दों पर बात की। बातचीत के दौरान रेखा पात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी से संदेशखाली में महिलाओं द्वारा सामना की जाने वाली कठिनाइयों का विवरण दिया। जिस पर प्रधानमंत्री ने रेखा पात्रा को शक्ति स्वरूपा भी कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी से बात करते हुए कहा, टीएमसी की कुछ महिलाएं मेरी उम्मीदवारी के ख़िलाफ़ थीं...हमारी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है...हम सबके लिए लड़ेंगे...हम कोशिश करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सम्मान वापस मिले। संदेशखाली पीड़िता रेखा पात्रा ने आगे कहा कि, संदेशखाली की स्थिति 2011 से ही चिंता का विषय बनी हुई है। अगर हमें स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अनुमति दी जाती तो यह स्थिति नहीं होती...मैं यहां के लोगों के सम्मान की रक्षा करना चाहती हूं... यह लड़ाई जारी रहेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि, आप बंगाल की विपरीत राजनीति परिस्थितियों में प्रचार कर रही हैं। जब आपका नाम घोषित हुआ तो क्या माहौल था? जवाब में रेखा पात्रा ने कहा कि संदेशखाली में हमारे साथ जो घटना घटी थी वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। हमें उम्मीद है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। इस बार जब संदेशखाली की मां-बहनें चुनाव में वोट करेंगी तो उन लोगों को बहुत खुशी मिलेगी। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com