Sandeshkhali Voilence : Fact Finding समिति पर TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, ये राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश

Sandeshkhali Voilence : टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि, ''उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, असम और मणिपुर में यह तथाकथित फैक्ट फाइंडिंग टीम कहां थी?
Sandeshkhali Voilence
Sandeshkhali VoilenceRaj Express

हाइलाइट्स :

  • संदेशखाली हिंसा पर पश्चिम बंगाल में राजनीतिक बयान बाजी जारी।

  • फैक्ट फाइंडिंग कमेटी सस्दयों को नहीं जाने दिया गया संदेशखाली।

Sandeshkhali Voilence : पश्चिम बंगाल। संदेशखाली हिंसा पर पश्चिम बंगाल में राजनीति थम नहीं रही है ,अब तक पीड़ितों को राहत देने के लिए क्या कुछ किया गया इसे लेकर तो ज्यादा तथ्य सामने नहीं आये हैं लेकिन आरोप - प्रत्यारोप और नेताओं के बीच ज़ुबानी जंग जारी है। रविवार को संदेशखाली पहुँची एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को पुलिस ने संदेशखाली जाने से रोक दिया इतना ही नहीं इस समिति के सदस्यों को कुछ देर पुलिस हिरासत में भी रखा गया। इस पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि, ये सब राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश है। ये फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य बीजेपी के ही लोग थे।

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि, ''उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, असम और मणिपुर में यह तथाकथित फैक्ट फाइंडिंग टीम कहां थी ? ये बीजेपी के कैडर हैं जिन पर बीजेपी का नियंत्रण है। वे यहां केवल टीएमसी सरकार को बदनाम करने के लिए आये हैं। बीजेपी को बंगाल के लोगों पर भरोसा नहीं है और न ही उनके साथ कोई संबंध है। वे जानते हैं कि बंगाल के लोग उनका समर्थन नहीं करते हैं। यही कारण है कि वे विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर रहे हैं, और यह केवल यह साबित करता है कि उनका बंगाल में कोई संगठन नहीं है।"

यह भी पढ़ें।

Sandeshkhali Voilence
Sandeshkhali : Fact Finding समिति के सदस्य गिरफ्तार, डिप्टी कमिश्नर ने कहा- बैरिकेड को तोड़ घुस रहे थे अंदर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com