Satyen Chaudhary Murder : TMC नेता सत्येन चौधरी की गोली मारकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
हाइलाइट्स
TMC नेता सत्येन चौधरी पर दिलदहाड़े अज्ञात युवकों ने की गोलीबारी।
अधीर रंजन चौधरी के राइट हैंड थे सत्येन चौधरी
मौके पर नेता सत्येन चौधरी ने तोड़ा दम।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी।
TMC leader Satyen Chaudhary Murder : TMC नेता सतेंद्र चौधरी को रविवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। नेता सतेंद्र चौधरी को मुर्शिदाबाद अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना बहरामपुर के चलटिया की है। जानकारी के अनुसार, बाइक पर दो लोग सवार थे जिन्होंने नेता सत्येन को करीब से गोली मारी। गोली की आवाज सुनकर सब लोग बाहर की तरफ भागे जब तक बदमाश बाइक से जा चुके थे। हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है।
अधीर रंजन चौधरी के राइट हैंड थे सत्येन चौधरी :
नेता सत्येन चौधरी को कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के काफी करीबी माना जाता था। सत्येन चौधरी अधीर रंजन चौधरी के राइट हैंड माने जाते थे लेकिन बाद में नेता सत्येन चौधरी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ज्वाइन कर ली थी। साथ ही हाल ही में सत्येन की सत्ताधारी पार्टी से दूरियां भी बढ़ती नजर आई थी। गौरतलब है कि, नेता सत्येन चौधरी मुर्शिदाबाद से TMC के महासचिव थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।