Sheikh Shahjahan : बशीरहाट कोर्ट ने शेख शाहजहां को 4 दिन की पुलिस हिरासत पर भेजा

Sheikh Shahjahan : पिछले दिनों हाई कोर्ट के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख को सीबीआई के हवाले किया था।
बशीरहाट कोर्ट ने शेख शाहजहां को 4 दिन की पुलिस हिरासत पर भेजा
बशीरहाट कोर्ट ने शेख शाहजहां को 4 दिन की पुलिस हिरासत पर भेजाRaj Express

हाइलाइट्स :

  • शाहजहां शेख पर रेप, जमीन हड़पने जैसे गंभीर आरोप।

  • बशीरहाट कोर्ट में शाहजहां शेख को किया गया पेश।

Sheikh Shahjahan : पश्चिम बंगाल। निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख को बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट ने चार दिन की पुलिस हिरासत पर भेज दिया है। शाहजहां शेख संदेशखाली में पांच जनवरी को केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हुए हमलों का मास्टरमाइंड है। इसी मामले में एक के बाद एक तीन FIR सीबीआई ने दर्ज की थी। पिछले दिनों हाई कोर्ट के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख को सीबीआई के हवाले किया था।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के कई मामलों में आरोपी शेख 55 दिनों तक फरार था। 29 फरवरी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया गया था। 5 जनवरी को संदेशखाली में उसके कथित समर्थकों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमला करने के बाद से वह फरार था। टीम राशन वितरण 'घोटाले' के सिलसिले में संदेशखाली में उनके आवास पर छापेमारी करने गई थी। इस दौरान शाहजहां शेख के समर्थकों ने ईडी अधिकारियों पर हमला कर दिया था।

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल सीआईडी ने संदेशखली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की हिरासत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी थी। सीआईडी ने यह कदम कोलकाता उच्च न्यायालय द्वारा उसे केंद्रीय एजेंसी को सौंपने के लिए लगातार दो दिन दिए निर्देश के बाद उठाया था। उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि, वह संदेशखालि में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले के मामले को सीबीआई को स्थानांतरित करने और मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने के उसके आदेश को तुरंत लागू करे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com