पश्चिम बंगाल में हुई The Kerala Story की स्क्रीनिंग
पश्चिम बंगाल में हुई The Kerala Story की स्क्रीनिंगKavita Singh Rathore - RE

पश्चिम बंगाल में बैन होने के बाद भी हुई The Kerala Story की स्क्रीनिंग

फिल्म The Kerala Story रिलीज होने के बाद कहीं टैक्स फ्री हुई तो कहीं बैन। इसमें पश्चिम बंगाल का नाम भी शामिल है। हालांकि, अब खबर आई है कि, यहां बैन होने के बाद भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग की गई है।

The Kerala Story Controversy : पिछले दिनों चारों तरफ फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) को लेकर जमकर वबाल मचता रहा। हालांकि, इसके बाद भी यह फिल्म रिलीज की गई। फिल्म के रिलीज होने के बाद जहां कुछ राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया तो कहीं इसे बैन भी किया गया। इसमें पश्चिम बंगाल का नाम भी शामिल है। हालांकि, अब खबर आई है कि, यहां बैन होने के बाद भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग की गई है।

बैन होने के बाद भी हुई स्क्रीनिंग :

दरअसल, काफी विवादों के बाद रिलीज हुई फिल्म फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में रिलीज करने पर बैन लगा दिया था। इसके बावजूद भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। जिसका कारण BJP को बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो, BJP ने यहां फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) की स्पेशल स्क्रीनिंग कर एक नया बवाल मचा दिया है। फिल्म की स्क्रीनिंग बीजेपी के बरुईपुर जिला कार्यालय में की गई। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान यहां BJP की (उत्तर 24 परगना जिला) अध्यक्ष और पार्टी की महिला विंग की कार्यकर्ता फाल्गुनी पात्रा भी थी।

फाल्गुनी पात्रा का फिल्म पर कहना :

जिला अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा ने 'द केरला स्टोरी' देखकर फिल्म पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, "हमने फिल्म पर राज्यव्यापी प्रतिबंध का पालन करते हुए एक निजी स्क्रीनिंग का विकल्प चुना। हमने जागरूकता और सतर्कता फैलाने के लिए इसकी स्क्रीनिंग को केवल कार्यालय के अंदर किया। हमारा उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था। उन्होंने पहले कानून के बारे में जाना। लोग इसे निजी तौर पर देख सकते हैं। फिल्म को ऑनलाइन प्रसारित किया जा रहा है। बहुत से लोगों ने उन्हें फिल्म को अलग-अलग वेबसाइटों से डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजे हैं। बैन को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए पहले इन वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

TMC के नेता ने बताया प्रतिबंध का कारण :

TMC के वरिष्ठ नेता शशि पांजा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि, 'हर किसी को यह समझना होगा कि 'द केरला स्टोरी' पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया। BJP का एजेंडा धर्म, जाति और ध्रुवीकरण की राजनीति के आधार पर विभाजन को बढ़ावा देना रहा है। उनकी समझ सिर्फ ममता बनर्जी की बातों को खारिज करने की है।'

गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में बैन होने के बाद फिल्म 'द केरला स्टोरी' को तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स में भी स्क्रीनिंग रोक दी गई है। जबकि, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा राज्यों ने इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com