Murshidabad में सीपीएम उम्मीदवार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच जुबानी झड़प

पश्चिम बंगाल की Murshidabad लोकसभा सीट से सीपीएम उम्मीदवार मोहम्मद सलीम और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच एक मतदान केंद्र में जुबानी झड़प देखने को मिली है।
Murshidabad
MurshidabadRE

हाइलाइट्स :

  • Murshidabad में CPM उम्मीदवार और TMC कार्यकर्ताओं के बीच जुबानी झड़प

  • CPM उम्मीदवार मोहम्मद सलीम के खिलाफ लगे 'गो बैक' के नारे

  • मोहम्मद सलीम ने लगाया बंगाल सर्कार पर गुंडागर्दी करने का आरोप

मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल की मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट (Murshidabad) से सीपीएम उम्मीदवार मोहम्मद सलीम और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच एक मतदान केंद्र में जुबानी झड़प देखने को मिली है। मतदान केंद्र के आस पास रहने वाले गाँव के लोगो और टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद सलीम के खिलाफ मोहम्मद सलीम गो बैक के नारे लगाए। अपने खिलाफ नारे लगते देख सीपीएम उम्मीदवार ने मतदान केंद्र में तैनात सुरक्षाबल को इसकी शिकायत की।हालाँकि, शिकायत करने के बावजूद उन्हें खास कोई कामयाबी नहीं मिली। आपको बता दें की आज, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में देश भर की 93 सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक देश भर में 39.92% मतदान हो चुका है।

अपने खिलाफ नारे लगते और सुरक्षाबल से कोई ख़ास मदद न मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीपीएम उम्मीदवार ने पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया और कहा कि लोगों को डराया और धमकाया जाता है। पुलिस अधिकारी खुद ऐसा करते हैं। मतदान के दिन भी मतदाताओं को रोका जा रहा है और धमकाया जा रहा है। मोहम्मद सलीम गो बैक नारो पर पूछे गए सवाल पर सीपीएम उम्मीदवार ने कहा कि यह टीएमसी के गुंडे है जो मतदान केंद्र के बहार नारे आगा रहे है। यहां केंद्र के अंदर ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।

आपको बता दें कि, आज पश्चिम बंगाल की 4 लोकसभा सीटों मालदा दक्षिण, मालदा उत्तर, मुर्शिदाबाद और जंगीपुर में मतदान हो रहा है। मुर्शिदाबाद सीट सीट से टीएमसी ने अपने मौजूदा सांसद अबू तहर खान को उतारा है तो वहीँ भाजपा ने इस क्षेत्र में अपने एकलौते विधायक गौरी शंकर घोष को टिकट दिया है। इस सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से पूर्व रायगंज सांसद और सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम को टिकट दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com