पश्चिम बंगाल: टीएमसी नेता शंकर सरदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना के संदेशखाली के पोलपारा गांव के आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने टीएमसी नेता शंकर सरदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
टीएमसी नेता शंकर सरदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
टीएमसी नेता शंकर सरदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनRE

हाइलाइट्स-

  • टीएमसी नेता शंकर सरदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

  • ग्रामीणों ने टीएमसी नेता पर महिलाओं के साथ बर्बरता करने का भी आरोप लगाया है।

  • इलाके में पुलिस अधिकारी मौजूद।

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना के संदेशखाली के पोलपारा गांव के आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने टीएमसी नेता शंकर सरदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। संदेशखाली के बेरमाजुर में टीएमसी नेता शंकर सरदार के घर में प्रदर्शनकारियों ने तो़ड़फोड़ की है। साथ ही हलधर अरी के खिलाफ भी प्रदर्शन हुए हैं। उनकी पत्नी ने स्थानीय महिलाओं पर बर्बरता का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारी इलाके में मौजूद हैं।

मामले पर बशीरहाट एसपी एच.एम. रहमान ने कहा कि, "आज यहां कुछ महिलाओं ने शंकर सरदार नामक व्यक्ति के घर पर आक्रमण किया है, मैं संदेशखाली के लोगों से अनुरोध करता हूं कि संविधान को अपने हाथ में न लें, आप अगर संविधान को अपने हाथ में लेंगे तो हमें कठोर कार्रवाई करनी पड़ेगी। हमने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। हमें कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर कोई यह बोल रहा है कि पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही तो यह बिल्कुल गलत है।"

वहीं, TMC नेता शेख शाहजहां पर बशीरहाट के एसपी एच.एम. रहमान ने कहा कि, "हमें उनके खिलाफ शिकायतें मिली हैं। हम शिकायतों की जांच कर रहे हैं और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे। हमने शेख शाहजहां के खिलाफ FIR दर्ज की है।"

बता दें कि, टीमएसी नेता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में स्थानीय महिलाओं पर बर्बरता का आरोप लगाया है। हालांकि, विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी इलाके में मौजूद हैं। इस दौरान एक स्थानीय महिला ने बताया कि वह एक एनजीओ में काम करती थी। उन लोगों लिए सामान एक ट्रक में आता था। यह सामान दुकान चलाने के लिए होता था। इस दौरान अजीत मैती और शंकर ने उनका सामान और दुकानें लूट ली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com