नवरात्रि के सातवें दिन आज मां कालरात्रि की पूजा
नवरात्रि के सातवें दिन आज मां कालरात्रि की पूजाSocial Media

नवरात्रि के सातवें दिन आज मां कालरात्रि की पूजा, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने किया प्रणाम

इन दिनों शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है। आज नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है।

राज एक्सप्रेस। इन दिनों शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है। नवरात्रि के 9 दिनों में मां के 9 रूपों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में आज नवरात्रि का सातवां दिन है।आज नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत कई नेताओं ने मां कालरात्रि के चरणों में सादर प्रणाम किया है।

नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मां कालरात्रि के चरणों में सादर प्रणाम किया है। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- "सुखप्रसन्नवदनां स्मेराननसरोरुहाम्। एवं सञ्चियन्तयेत्कालरात्रिं सर्वकामसमृद्धिदाम्॥"

उन्होंने कहा कि, "देशवासियों को नवरात्रि की महासप्तमी की मंगलकामनाएं। मां कालरात्रि की करुणा और कृपा से आप सभी का जीवन ज्योतिर्मय और सुखमय हो। उनसे जुड़ी एक स्तुति…"

जेपी नड्डा ने किया ट्वीट:

वहीं, बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा- "वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा।वर्धन्मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयन्करि।।"

उन्होंने कहा कि, "शारदीय नवरात्रि के सप्तम दिवस पर पूज्य, सदैव शुभ फल देने वाली माँ कालरात्रि के श्री चरणों में नमन करता हूँ। माँ शुभंकारी की आराधना से समस्त पाप-विघ्नों का नाश होता है, माता सबका कल्याण करें।"

योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट:

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "जगज्जननी माँ अम्बे की उपासना के पावनोत्सव 'शारदीय नवरात्रि' के सप्तम दिवस की पूजनीय शक्ति स्वरूपा माँ कालरात्रि दुष्टों की संहारक और भक्तों को शुभ फल देने वाली हैं। माँ भगवती से प्रार्थना है कि सकल संसार को अपने पावन आशीर्वाद से अभिसिंचित करें। जय माँ कालरात्रि!"

पुष्कर सिंह धामी ने किया ट्वीट:

वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "आप समस्त प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि के सप्तम दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। अज्ञान रूपी अंधकार को समाप्त कर अभय प्रदान करने वाली माँ कालरात्रि आप सभी भक्तों का कल्याण करें।"

बता दें कि, नवरात्र पर्व में मां दुर्गा के सातवें सिद्ध स्वरूप माता कालरात्रि की पूजा को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। नवरात्र की सप्तमी तिथि के दिन मां दुर्गा के सबसे शक्तिशाली स्वरूप की विधि-विधान से पूजा की जाती हैं। मान्यता है कि, आज के दिन माता की पूजा करने से और मंत्रों का जाप करने से सभी प्रकार के दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com