Rahul Gandhi Birthday
Rahul Gandhi BirthdaySyed Dabeer Hussain - RE

राहुल गांधी की लाइफस्टाइल देखकर दंग रह जाएंगे आप, जानिए कितनी है राजनेता की नेटवर्थ?

अपने बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले राहुल गांधी कई मौकों पर अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी सुर्खियाँ बटोरते नजर आते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में।

Rahul Gandhi Birthday : देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और गांधी परिवार के चिराग राहुल गांधी आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। राहुल का जन्म आज ही के दिन यानि 19 जून 1970 को देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था। राहुल गांधी आज एक प्रभावी नेता के तौर पर खुद की छवि बना चुके हैं। वे अमेठी से सांसद के पद की गरिमा भी बढ़ा चुके हैं, लेकिन बाद में स्मृति ईरानी से हारने के पद उनका यह पद भी चला गया। इसके अलावा राहुल गांधी कुछ समय के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष भी बने लेकिन फिर उन्होंने खुद ही इस पद से इस्तीफा दे दिया। अक्सर ही अपने बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले राहुल गांधी कई मौकों पर अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी सुर्खियाँ बटोरते नजर आते हैं। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको राहुल गांधी की लाइफस्टाइल और उनकी संपत्ति के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं।

राहुल गांधी का रूटीन

राहुल गांधी हमेशा से अपनी फिटनेस को लेकर युवाओं की प्रेरणा बने हैं। उनका रूटीन भी बेहद सिंपल है। वे सुबह के नाश्ते में ड्राई फ्रूट्स और इडली-डोसा, सांभर आदि खाना पसंद करते हैं। इसके साथ ही वे सॉफ्ट ड्रिंक्स का भी सेवन करते हैं। जबकि लंच और डिनर के लिए उन्हें रोटी-सब्जी और दाल -चावल खाना पसंद है। खाने के अलावा राहुल फिटनेस फ्रीक भी हैं। वे रोजाना जिम जाते हैं और साइकिलिंग करते हैं। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने जापानी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ली हुई है।

राहुल गांधी की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी की नेटवर्थ 16 करोड़ रुपए बताई जाती हैं। साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने जो हलफनामा पेश किया था उसके अनुसार वे हर साल 1 करोड़ रुपए की आय का इनकम टैक्स भरते हैं। इस हलफनामे में यह भी बताया गया था कि उनपर करीब 72 लाख रुपए की देनदारी भी है। राजनेता के पास दिल्ली में एक फार्म है जो 1 करोड़ रुपए का बताया जाता है। जबकि गुरुग्राम में उनके पास एक बिल्डिंग में ऑफिस स्पेस है जो 8।75 करोड़ रुपए का बताया जाता है। इन सब के अलावा राहुल की विरासत में मिले एक खेत में भी हिस्सेदारी है। जिसकी कीमत 1।32 करोड़ बताई जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com