केरल में Zika Virus के मामलों के आंकड़ों में बढ़ोतरी

केरल में कोरोना के साथ अब जीका वायरस (Zika Virus) भी धीरे-धीरे करके कहर बरपा रहा है और इस वायरस के लगातार मामले मिल रहे हैं, जिससे जीका वायरस के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।
केरल में Zika Virus के मामलों के आंकड़ों में बढ़ोतरी
केरल में Zika Virus के मामलों के आंकड़ों में बढ़ोतरीSocial Media

केरल, भारत। दुनियाभर में पहले ही कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। हालांकि, भारत में महामारी के संक्रमण की रफ्तार पहले की तुलना में कम है, कोरोना के रोजाना सामने आ रहे नए मामलों में गिरावट आ रही है। कोरोना की जंग से निपटने के लिए आज सभी देश कोरोना की वैक्सीन पर ही निर्भर हैं और इसे ही सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है, लेकिन इसी बीच देश में एक-एक करके नई-नई बीमारियां भी जन्म लेकर आफत मचा रही हैं। अभी तक फंगस और डेल्टा, डेल्टा प्लस एवं कप्पा वैरिएंट देश में आतंक फैला रहेे थे और अब भारत के केरल में जीका वायरस (Zika Virus) अपना कहर बरपा कर खलबली मचा रहा है।

केरल में जीका वायरस के कुल केस :

केरल राज्य में पहले ही कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और इसी बीच केरल में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से इस राज्य में जीका वायरस के लगातार मामले सामने आ रहे हैं जिससे जिका वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। अब केरल में कोरोना के साथ ही जीका वायरस नाम का खतरा भी बढ़ता जा रहा है, क्योंकि केरल में आज फिर जीका वायरस के दो और मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब राज्य में जीका वायरस के कुल 21 मामले हो गए हैं।

जीका वायरस के लक्षण :

अगर जीका वायरस के बारे में बात करें तो यह भी मच्छर के काटने से फैलता है और इसके लक्षण डेंगू की तरह है।

  • पहला और सबसे अहम लक्षण बुखार आना

  • चकत्ते (रैशेज) पड़ना

  • नाक बहना

  • सिर दर्द

  • कन्जंक्टिवाइटिस

  • जोड़ों में दर्द होना (जॉइंट्स पेन)

बताते चलें, यह सेक्शुअल संबंध बनाने से एक-दूसरे में फैल सकता है। साथ ही यदि किसी गर्भवती महिला इस वायरस से ग्रसित है तो उसका खतरा उसके बच्चे को भी होगा।

गौरतलब है कि, जीका वायरस का पहला मामला अफ्रीका में साल 1947 में सामने आया था। इसके बाद साल 2015 में ब्राजिल में जीका वायरस ने जमकर तबाही मचाई थी और अब यह बीमारी भारत तक पहुंच गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com