पार्टी करने के ही काम नहीं आती Beer, घर के ये काम भी हो जाते हैं चुटकियों में, जान जाएंगे तो तुरंत खरीद लाएंगे
हाइलाइट्स :
हर साल 4 अगस्त को मनाया जाता है इंटरनेशनल बीयर डे।
यह शराब से कम नशीली होती है।
बीयर कई घरेलू उपायों में काम आ सकती है।
मेटल और लकड़ी को साफ करने का बेहतरीन नुस्खा है।
International Beer Day : बीयर का नाम सुनते ही मन में सबसे पहला ख्याल आता है पार्टी। बीयर कई लोगों की पार्टी का हिस्सा होती है। वहीं कई लोग इसे तनाव को कम करने के लिए भी पीते हैं। यह एक ऐसा ड्रिंक है, जिसमें नशा बहुत ज्यादा नहीं होता, लेकिन ये आपके दिनभर की थकान और टेंशन को दूर करने में बहुत काम आती है। अगर आपके घर में बीयर है, जो एक्सपायर हो चुकी है, तो जाहिर है कि ये पीने लायक तो नहीं होगी। पर आप इसे यूं ही कचरा समझकर फेंक मत देना। यह आपके कई घरेलू कामों को आसान बना सकती है। इंटरनेशनल बीयर डे पर हम आपको बीयर के तमाम घरेलू उपयोगों के बारे में बता रहे हैं।
टेबल को पॉलिश करे
आपके घर में रखी बीयर की बोतल एक्सपायर हो चुकी है, तो इसे फेंकना नहीं। यह वुडन पॉलिश का काम कर सकती है। इसके लिए एक कपड़े में थोड़ी सी बीयर लेकर लकड़ी की टेबल को पॉलिश करें। फिर देखना आपकी वुडन टेबल कितनी चमक जाएगी।
मेटल के बर्तन साफ करे
अगर आपके घर में मेटल के बर्तन और शो पीस हैं, तो आप बहुत लकी हैं कि आपके पास बीयर है। क्योंकि इसका इस्तेमाल आप मेटल की चीजों को साफ करने के लिए कर सकते हैं। दरअसल,इन चीजों पर कुछ समय बाद दाग धब्बे लग जाते हैं, जो आसानी से नहीं छूटते। ऐसे में कपड़े पर थोडी सी बियर लें और इन्हें साफ करें। यह घरेलू नुस्खा लैंप, डोर हैंडल, बर्तन, शो पीस पर भी बहुत अच्छा काम करता है।
नल चमकाए
बाथरूम या किचन के नल अपनी चमक खो चुके हैं, तो बीयर से इन्हें साफ करके देखें। दरअसल, बीयर में कार्बोनेशन होता है , जो नल और हेंडल को क्लीन करने के लिए बहुत अच्छा है। इसे आजमाने के लिए एक प्लास्टिक बैग में कार्बोनेटेड बियर भर दें । अब इसे अपने नल और टोटियों के चारों तरफ बांध दें। कुछ घंटे भीगने के बाद इन्हें हटा दें। रिजल्ट देखकर आप खुश हो जाएंगे।
ज्वेलरी को नया जैसा बनाए
गोल्ड ज्वेलरी कुछ दिनों में पुरानी सी दिखने लगी है , तो इसे नया लुक देना देने के लिए बीयर का यूज कर लीजिए। एक बाउल में बीयर भरें और इसमें ज्वेलरी डाल दें। कुछ देर इसे भीगने दें और फिर निकालकर धो लें। अंत में सूखे कपड़े से हल्के हाथ से सुखा लें। आपकी गोल्ड ज्वेलरी एकदम नई जैसी दिखने लगेगी।
फर्श, सोफे कवर से दाग हटाए
घर के कार्पेट, सोफा कवर या टेबल कवर पर लगे दाग धब्बों को केमिकल क्लीनर से छुड़ाने के बजाय बीयर का प्रयोग करें। जिस चीज पर दाग लगा है, उस दाग वाले हिस्से को कुछ देर के लिए बियर में भिगो दें। अब इसे साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोएं। किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए पहले स्पॉट टेस्ट करके देखें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।