AIDS Symptoms
AIDS SymptomsRaj Express

क्‍या होते हैं एचआईवी और एड्स रैशेज, त्‍वचा पर दिख जाएं, तो न करें इग्नोर

हमारी त्‍वचा में कई बदलाव आते हैं, जिन पर हमारा ध्‍यान नहीं जाता। लेकिन चेहरे, जननांगों और मुंह में दिखने वाले अजीब से बदलाव एचआईवी की ओर इशारा करते हैं। इन्‍हें एचआईवी या एड्स रैशेज कहते हैं।

हाइलाइट्स :

  • त्‍वचा में बदलाव एचआईवी का पहला संकेत।

  • सूखी त्‍वचा भी एचआईवी का लक्षण।

  • सिफलिस रैशेज हृदय को पहुंचा सकते हैं नुकसान।

  • त्‍वचा के संपर्क में आने से फैलता है स्‍केबीज।

World AIDS Day : आप एचआईवी के बारे में कितना जानते हैं। बस यही कि यह एक गंभीर बीमारी है, जो छूने से नहीं फैलती। बुखार, गले में खराश, ज्‍वॉइंट पेन और थकान ऐसे लक्षण हैं, जिनके बारे में हम सभी बात करते हैं। पर क्‍या आप जानते हैं कि एचआईवी के कुछ लक्षण हमारी त्‍वचा पर भी दिखते हैं। जी हां, त्‍वचा में बदलाव इस बात का पहला संकेत हो सकता है कि आपको एचआईवी है। एचआईवी से जूझ रहे लगभग 90 फीसदी लोगों को दाने या स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्‍लम्‍स हो जाती हैं। वायरस प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देता है जिससे, त्वचा की समस्याओं को पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया के लिए प्रवेश करना आसान हो जाता है। मैयो क्‍लीनिक के अनुसार, स्किन रैशेस एचआईवी के शुरुआती लक्षणों में से एक है। तो आइए जानते हैं त्‍वचा में किस-किस तरह के बदलाव एचआईवी का संकेत देते हैं।

सूखी त्‍वचा (Dry Skin)

जिन लोगों का एचआईवी अच्‍छे से मैनेज है, उन्‍हें भी त्‍वचा से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। अगर त्‍वचा पर लगातार सूखापन आ रहा है, तो इसे इग्‍नोर नहीं करना चाहिए। सूखी त्‍वचा , रोसेसिया एचआईवी का संकेत है। इसके लिए आप किसी स्किन स्‍पेशलिस्‍ट से बात करें। वह आपको एचआईवी के लक्षणों को कम करने के लिए मॉइस्‍चराइजर या अन्‍य कोई प्रोडक्‍ट दे सकता है।

घाव और मस्‍से

त्‍वचा पर दिखने वाले घाव या मस्‍से भले ही आपको आम लगें, लेकिन इनका कनेक्‍शन एचआईवी से हो सकता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि एचआईवी वाले लोगों में नाखून की परतों , मुंह या जननांगों के आसपास घाव या मस्‍से होना आम है। इनके लिए कोई भी दवा लेने से पहले अपने डॉक्‍टर से बात जरूर करनी चाहिए।

सिफलिस रैशेज

सिफलिस संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने से फैलता है। यह सबसे पहले आपके जननांगों, मलाशय या मुंह पर एक छोटे घाव के रूप में दिखाई देता है, जिसे चेंकर कहते हैं। अगर यह आपके शरीर के अंदर है, तो आप इसे नोटिस नहीं कर पाएंगे। जैसे-जैसे यह बिगड़ता है, आपके पूरे शरीर पर दाने निकल सकते हैं। यहां तक ​​कि आपकी हथेलियों और पैरों के तलवों पर भी दाने निकल आएंगे। अच्‍छी बात यह है कि इसमें खुजली नहीं होती। लेकिन अगर आप सिफलिस का इलाज नहीं कराते, तो यह आपके हृदय, मस्तिष्क और नर्वस सिस्‍टम को नुकसान पहुंचा सकता है। ये आपसे दूसराें में भी फैल सकता है।

खुजलीदार दाने

चेहरे , निचले पेट, जांघों और जननांगों पर उभरने वाले खुजलीदार दाने एचआईवी की निशानी है। मेडिकल भाषा में इन्‍हें मोलस्कम कॉन्टैगिओसम कहते हैं। वैसे ये खतरनाक नहीं है, लेकिन गलती से इन्‍हें खरोंच लिया, तो ये संक्रमित हो सकते हैं। कभी-कभी एक साथ 100 से भी ज्‍यादा उभार बन सकते हैं। आमतौर पर डॉक्टर इन दानों से छुटकारा दिलाने के लिए ऑइनमेंट या लेजर का उपयोग करते हैं।

स्किन कैंसर

कपोसी सारकोमा एक तरह का स्किन कैंसर है, जो लाइन लिम्‍फ और ब्‍लड वैसेल्‍स को जोड़ने वाली सेल्‍स में बढ़ता है। इससे लाल या बैंगनी रंग के धब्‍बे बन जाते हैं। ये आम तौर पर मुंह, नाक और गले में होते हैं, लेकिन कहीं भी दिखाई दे सकते हैं। पैच इस बात का संकेत हैं कि एचआईवी एड्स बन गया है।

मुंह में छाले

कैंडिडा फंगस आमतौर पर हमारे मुंह के अंदर मौजूद होता है। अगर आप हेल्‍दी हैं, तो इससे कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन जब आपको एचआईवी या एड्स होता है, तो यह बहुत तेजी से बढ़ सकता है। फिर तो यह आपकी जीभ, गालों के साथ मुंह के ऊपरी हिस्‍से पर सफेद धब्बे बना सकता है। अगर घाव आपकी खाने की नली तक फैल जाता है, तो निगलने में कठिनाई हो सकती है। इसलिए ओरल हेल्‍थ पर ध्‍यान देना बहुत जरूरी है।

स्‍केबीज

स्‍केबीज एक ऐसी स्थिति है, जब घुन आपकी त्‍वचा में जाकर अंडे देने लगते हैं। यह संक्रमित व्यक्ति के स्किन टू स्किन कॉन्‍टेक्‍ट से फैलता है। अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ तौलिया जैसी चीजें शेयर करते हैं, तो आप इस प्रकार की बीमारी की गिरफ्त में बहुत जल्‍दी आ सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com