दुर्लभ है पुरुषों में ब्रेस्‍ट कैंसर
दुर्लभ है पुरुषों में ब्रेस्‍ट कैंसरSyed Dabeer Hussain - RE

दुर्लभ है पुरुषों में ब्रेस्‍ट कैंसर, जान लें कैसे होती है ये खतरनाक बीमारी

पुरुषों में ब्रेस्‍ट केंसर को लेकर लोग जागरूक नहीं है। लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिससे अनजाने में लोग इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • महिलाओं की तरह पुरुषों में ब्रेस्‍ट कैंसर खतरनाक बीमारी।

  • CDC के अनुसार, अमेरिका में 100 में से 1 पुरुषों को स्‍तन कैंसर होता है।

  • अनकंट्रोल्ड सेल ग्रोथ के कारण होता है पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर।

  • उम्र और फैमिली हिस्‍ट्री से बढ़ता है कैंसर का रिस्‍क।

राज एक्सप्रेस। आपने ब्रेस्‍ट कैंसर के बारे में तो सुना होगा। इसे महिलाओं की बीमारी कहा जाता है। भारत में हर 13 मिनट में 1 महिला की ब्रेस्ट कैंसर से मौत होती है। पर क्‍या आप जानते हैं कि महिलाओं की तरह पुरुषों को भी ब्रेस्ट कैंसर होता है। CDC (Centers for Disease Control and Prevention) के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में हर 100 पुरुषों में से किसी 1 में ब्रेस्‍ट कैंसर पाया जाता है। हालांकि,भारत में लोग पुरुषों में ब्रेस्‍ट कैंसर को लेकर इतने जागरूक नहीं है। ध्‍यान ना देने की वजह से कई पुरुषों को इसका पता एडवांस स्‍टेज पर आकर चलता है। पुरुषों में कुछ खास वजहों से ब्रेस्‍ट कैंसर का खतरा बढ़ता है। तो चलिए जानते हैं पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के कारण, लक्षण और रिस्‍क के बारे में।

पुरुषों को क्‍यों हो जाता है ब्रेस्‍ट कैंसर

जब ब्रेस्ट टिश्‍यू में सेल्स की ग्रोथ अनियंत्रित तरीके से होती है, तो यह पुरुष ब्रेस्ट कैंसर का कारण बनती है। ट्यूमर तब बनते हैं जब हेल्‍दी सेल्‍स कैंसर सेल्‍स में बदल जाती हैं। हेल्‍दी सेल्‍स के मुकाबले कैंसर सेल्‍स तेजी से बढ़ती हैं और मरती नहीं हैं। इसलिए ट्यूमर की सेल्‍स टूट सकती हैं और ब्‍लड स्‍ट्रीम के जरिए शरीर के अन्य हिस्‍सों में जा सकती हैं। जो कैंसर फैलता है उसे मेटास्टैटिक कहते हैं।

पुरुषों में ब्रेस्‍ट कैंसर के लक्षण

  • ब्रेस्‍ट में गांठ या सूजन।

  • ब्रेस्‍ट में लालिमा या परतदार त्वचा।

  • ब्रेस्‍ट की त्वचा में जलन।

  • निपल क्षेत्र में दर्द या सूजन होना।

  • निपल डिस्‍चार्ज।

  • छाती में गांठ बनना।

  • पिंपल जैसा घाव।

ये लक्षण अन्य स्थितियों में भी हो सकते हैं जो कैंसर नहीं हैं। यदि आप में कोई लक्षण या परिवर्तन हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए।

पुरुषों में ब्रेस्‍ट कैंसर के रिस्‍क फैक्‍टर

  • उम्र सबसे बड़ा रिस्‍क फैक्‍टर है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है।

  • अगर परिवार के किसी करीबी सदस्य को स्तन कैंसर हुआ हो तो पुरुष में स्तन कैंसर का खतरा हो सकता है।

  • जिन पुरुषों की छाती पर रेडिएशन थैरेपी होती है, उन्‍हें ब्रेस्‍ट कैंसर के चांसेस ज्‍यादा रहते हैं।

  • टेस्टिकल्‍स को प्रभावित करने वाली कुछ स्थितियों के कारण भी ब्रेस्ट कैंसर होता है।

  • हाई एस्ट्रोजन लेवल भी पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर को बढ़ा सकता हे।

  • लीवर का सिरोसिस पुरुषों में एंड्रोजन लेवल को कम करता है और एस्ट्रोजन लेवल को बढ़ा सकता है, जिससे स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

  • मोटापे से जूझ रहे पुरुष ब्रेस्‍ट कैंसर का शिकार हो सकते हैं।

पुरुषों के ब्रेस्‍ट कैंसर का इलाज

महिलाओं की तरह, पुरुषों में स्तन कैंसर का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि ट्यूमर का साइज क्‍या है और यह कितनी दूर तक फैल चुका है। इलाज में सर्जरी, कीमोथेरेपी, हार्मोन थैरेपी और टार्गेटेड थैरेपी की जा सकती है।

बहुत से पुरुष नहीं सोचते कि उन्‍हें ब्रेस्‍ट कैंसर हो सकता है, इसलिए वे इसके लक्षणों को नहीं पहचान पाते। अगर आपको लगता है कि आपके चेस्‍ट टिश्‍यू में कुछ गड़बड़ी है, तो बिना किसी लापरवाही के डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com