प्रेग्‍नेंट हैं आप तो इस तरह से चुनें अपना डॉक्‍टर
प्रेग्‍नेंट हैं आप तो इस तरह से चुनें अपना डॉक्‍टरSyed Dabeer Hussain - RE

प्रेग्‍नेंट हैं आप तो इस तरह से चुनें अपना डॉक्‍टर, नहीं होगा पड़ेगा बार बार परेशान

प्रेग्‍नेंट होने पर स्‍त्री रोग विशेषज्ञ का चुनाव करने से पहले पूरा इतिहास जानें। ऐसे डॉक्टर को चुनें, जो आपकी मेडिकल हिस्‍ट्री को समझकर सही सलाह दे।

राज एक्सप्रेस। अगर आप अपनी फैमिली शुरू करने की सोच रही हैं या प्रेग्‍नेंट हैं, तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है। आपकी इस रोमांचक यात्रा में आपको एक डॉक्‍टर की जरूरत पड़ेगी, जो आपके और गर्भस्थ शिशु के बारे में आपको बताती रहे। दरअसल, हर महिला के लिए प्रेग्‍नेंसी में अच्‍छा डॉक्टर चुनना एक बड़ी चुनौती है। बहुत सोच समझकर इनका चुनाव करना पड़ता है। जानकारी के अभाव में कई बार गभर्वती का पाला ऐसे डॉक्‍टर से पड़ जाता है, जिनका न तो बिहेवियर अच्‍छा होता है और जो उनकी जांच किए बिना ही पहली बार में दवाओं और टेस्‍ट का चिट्ठा पकड़ा देती हैं। क्‍या आप ऐसी किसी डॉक्‍टर से अपना इलाज कराना चाहेंगे। शायद नहीं। यही वजह है कि महिलाओं को अपनी पूरी प्रेग्‍नेंसी में दो से तीन बार डॉक्‍टर बदलना पड़ती है। इस आर्टिकल में जानेंगे प्रेग्‍नेंसी में डॉक्‍टर चुनते वक्‍त किन बातों का ख्‍याल रखना चाहिए।

रेप्यूटेशन अच्‍छी हो

जब स्त्री रोग विशेषज्ञ की बात आती है तो मानकों के बारे में ध्‍यान रखें। जिस अस्पताल से वह जुड़ी है उसकी वेबसाइट से शुरुआत करें। इससे आपको डॉक्टर की मेडिकल साख के बारे में पता चलेगा। देखें कि क्या स्त्री रोग विशेषज्ञ एक प्रसूति रोग विशेषज्ञ भी है। यदि वह नहीं है तो आपको अपनी डिलीवरी के समय एक अलग डॉक्टर को दिखाना होगा। कभी-कभी, गायनाकोलॉजिस्ट का अपना नर्सिंग होम या क्लिनिक हो सकता है और वह किसी अस्पताल में विजिटिंग डॉक्टर हो सकती है। इस मामले में, आप अपने दोस्तों और परिवार से पूछ सकते हैं।

डॉक्‍टर से मिलना कितना आसान है

पहली बार किसी डॉक्टर के पास जाने से पहले देखें कि वह कितनी आसानी से आपको मिलेगी। यह भी पता करें कि अपॉइंटमेंट मिलने के बाद वह कितनी बार आपको बुलाती है। इसके अलावा, यह भी देखें कि वह कितनी व्यस्त है। अच्छे डॉक्टर हमेशा व्यस्त रहते हैं, लेकिन आपको ऐसा डॉक्टर नहीं चुनना है, जो हमेशा ही इतना व्यस्त दिखे कि उसके पास आपके सवालों का जवाब देने का वक्‍त न हो। इमरजेंसी कॉल में आती है या नहीं, आपको इस बात का भी ध्‍यान रखते हुए डॉक्टर का चुनाव करना है।

डॉक्‍टर की फीस क्‍या है

हॉस्‍पीटल में विजिट करने से पहले ही पता कर लें कि उसकी डिलीवरी चार्जेस क्‍या हैं। अगर वह उसी हॉस्‍पीटल की है, जहां आपका इलाज चल रहा है, तो फीस बराबर होगी। लेकिन हो सकता है कि उसका अपना क्लिनिक हो, जहां वह अपॉइंटमेंट और डिलीवरी के लिए बड़े अस्पताल की तुलना में कम चार्ज करती हो।

पहली विजिट में खुद से पूछें ये सवाल

  • पहली मुलाकात में आप डॉक्‍टर को देखकर काफी कुछ जान सकती हैं । उसी समय आपको खुद से कुछ सवाल करने चाहिए।

  • क्या गायनाकोलॉजिस्ट या स्‍त्री रोग विशेषज्ञ आपके सवालों का अच्‍छे से जवाब देती है?

  • क्‍या वह मिलनसार और उत्तरदायी है?

  • क्या आप उससे निजी सवाल पूछने में सहज महसूस करती हैं?

  • क्या वो आपको ध्‍यान से सुनती है और उसे सभी चीजों का ज्ञान है।

  • क्या वह अपने चेक-अप के दौरान सौम्य है?

  • क्या उसे आपके आराम की परवाह है?

अगर आप अपनी पहली मुलाकात में इस डॉक्टर से सहज महसूस नहीं करती हैं, तो तुरंत किसी अच्‍छी डॉक्‍टर से अपॉइंटमेंट लें।

अक्सर परिवार के सदस्यों के संपर्क में कोई न कोई स्त्री रोग विशेषज्ञ होती है क्योंकि किसी नए डॉक्टर की तलाश करने की तुलना में किसी परिचित, आजमाए हुई डॉक्‍टर को आसान होता है। यदि किसी कारण से आप उनकी फैमिली डॉक्‍टर के साथ कंफर्टेबल नहीं हैं, तो फौरन मना कर दीजिए। यह आपके और शिशु के स्‍वास्‍थ का मामला है, इसलिए आपका संतुष्ट रहना जरूरी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com