डायबिटीज पेसेंट को अब इंजेक्शन के दर्द से मिलेगी राहत
डायबिटीज पेसेंट को अब इंजेक्शन के दर्द से मिलेगी राहतRaj Express

डायबिटीज पेसेंट को अब इंजेक्शन के दर्द से मिलेगी राहत- आ रहा 'इंसुलिन स्प्रे'

डायबिटीज मरीजों को इंसुलिन लेने के लिए इंजेक्शन का दर्द नहीं झेलना होगा, अब जल्‍द ही 'इंसुलिन स्प्रे' आ रहा है। निडलफ्री टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने इंसुलिन स्प्रे के निर्माण का दावा किया।

हाइलाइट्स :

  • डायबिटीज के मरीजों के लिए गुड न्‍यूज

  • निडलफ्री टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने इंसुलिन स्प्रे के निर्माण का किया दावा

  • इंसुलिन स्प्रे आने से डायबिटीज पेसेंट इंजेक्शन के दर्द से पाएगे राहत

Diabetes Treatment: घातक बीमारियों में से एक डायबिटीज भी है, हर घर में एक न एक डायबिटीज पेसेंट देखने को मिल जाता है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों के लिए एक गुड न्‍यूज सामने आ रही है।। दरअसल, अब डायबिटीज के मरीजों को इंसुलिन लेने के लिए इंजेक्शन का दर्द नहीं झेलना होगा, क्‍योंकि अब जल्‍द ही 'इंसुलिन स्प्रे' आ रहा है।

मार्केट में कब आएगा इंसुलिन स्प्रे :

आने वाले 2-3 सालों में मार्केट में इंसुलिन स्प्रे आने की संभावना है। इंसुलिन स्प्रे आ जाने पर डायबिटीज पेसेंट इंजेक्शन के दर्द से राहत पाएगे और मुंह से इंसुलिन ले सकेंगे।

इस कंपनी ने तैयार किया इंसुलिन स्प्रे :

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, निडलफ्री टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (NiedlFree Technologies Pvt Ltd) नाम की कंपनी द्वारा बिना सुई वाली ओरल इंसुलिन स्प्रे के निर्माण का दावा किया गया है। हालांकि, अभी इसका ट्रायल बाकी है। फिलहाल कंपनी की ओर से इसके ट्रायल की अनुमति मांगी गई है। अगर यह सफल हुआ तो यह दुनिया का पहला इंसुलिन स्प्रे बन जाएगा। इस दौरान इंसुलिन स्प्रे को Ozulin का नाम दिया जा रहा है। कंपनी के संस्थापक और निदेशक डॉक्टर के कोटेश्वर राव ने बताया कि, टॉक्सिकोलॉजी स्टडी की मंजूरी के लिए सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन में आवेदन दिया है। इसके बाद ही स्प्रे का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल किया जा सकेगा।


कंपनी के संस्थापक का कहना :

तो वहीं, कंपनी के संस्थापक का कहना है कि, उनकी कंपनी इंसुलिन के लिए स्प्रे बना चुकी है, जिसके ट्रायल की अनुमति मांगी गई है। इसके अलावा कैंसर, अल्जामइमर और ओस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर बीमारियों के लिए स्प्रे बनाने की तैयारी की जा रही है, इन्हें मुंह और नाक से लिया जा सकेगा, जिसके बाद इन बीमारियों से परेशान करोड़ों लोगों को इंजेक्शन लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com