Platelet Food
Platelet FoodSyed Dabeer Hussain - RE

Platelet Food : कुछ ही घंटों में बढ़ जाएगा प्‍लेटलेट काउंट, बस आहार में शामिल कर लें ये 5 चीजें

खून में प्‍लेटलेट की कमी से थकान, जल्‍दी चोट लगने और मसूड़ों से खून आने जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। यहां कुछ फूड्स दिए गए हैं, जो नेचुरल तरीके से आपका प्लेटलेट काउंट बढ़ाने में मदद करेंगे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • डेंगू, मलेरिया, बैक्‍टीरियल संक्रमण के कारण कम होते हैं प्‍लेटलेट।

  • मसूड़ों से खून आना, लाल रंग की पेशाब प्लेटलेट कम होने के लक्षण।

  • शरीर में प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए हरी पत्‍तेदार सब्जियां खाएं।

  • किशमिश प्‍लेटलेट में वृद्धि के लिए जरूरी।

राज एक्सप्रेस। आपने कई बार लोगों को कहते सुना होगा कि प्‍लेटलेट काउंट कम है। पर क्‍या आप जानते भी हैं कि प्‍लेटलेट होता क्‍या है। प्लेटलेट एक तरह की ब्‍लड सेल्‍स हैं जो आपके रक्त को थक्का बनाने में मदद करती हैं। शरीर में प्‍लेटलेट की संख्या का कम होना चिंता की बात है। डेंगू, मलेरिया ही नहीं खून में बैक्टीरियल संक्रमण , कुछ विटामिन्‍स की कमी , बोन मैरो की परेशानी, हीमोलिटिक यूरेमिक सिंड्रोम, हाइपरस्प्लेनिज्म शरीर में प्लेटलेट्स कम होने के मुख्‍य कारण हैं। लो प्‍लेटलेट से आपको थकान, आसानी से चोट लगने और मसूड़ों से खून आने जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। मेडिकल भाषा में इसे थ्रोम्बोसाइटोपेनिया भी कहा जाता है।

विशेषज्ञों के अनुसार, एक सामान्‍य व्‍यक्ति का प्‍लेटलेट काउंट 150 हजार से 450 हजार प्रति माइक्रोलीटर होता है। यह काउंट 150 हजार प्रति माइक्रोलीटर से नीचे चला जाता है, तो इसे लो प्‍लेटलेट कहते हैं। अगर आप प्राकृतिक रूप से प्लेटलेट काउंट बढ़ाना चाहते हैं, तो यहां पर कुछ तरह के फूड्स के बारे में बताया गया है, जिन्‍हें आप अपनी डाइट का पार्ट बना सकते हैं।

शरीर में प्‍लेटलेट बढ़ाने के लिए क्‍या खाएं :

दूध

दूध कैल्शियम और प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है। यह हमारे शरीर में हड्डियों और मांसपेशियों की ताकत बनाए रखने के लिए जरूरी भी है। ऐसा माना जाता है कि रोजाना बकरी का दूध पीने से ब्‍लड प्लेटलेट काउंट में सुधार होता है। इसलिए डेंगू , मलेरिया केे मरीज के लिए यह अच्‍छा और सस्ता घरेलू उपचार है।

दूध
दूधRaj Express

हरी पत्‍तेदार सब्जियां

शरीर में चाहे, कोई भी समस्या हो, हरी सब्जियों का सेवन हमेशा अच्‍छा विकल्प माना जाता है। इनके सेवन से शरीर में किसी भी पोषक तत्‍वों की कमी नहीं होती। हरी पत्‍तेदार सब्जियों में प्‍लेटलेट काउंट बढ़ाने के गुण होते हैं। इसलिए हरी सब्‍जी जैसे पालक, अजमोद, पत्‍तागोभी और शतावरी जैसी सब्जियों को आहार में शामिल करने की सलाह दी जाती है।

हरी पत्‍तेदार सब्जियां
हरी पत्‍तेदार सब्जियांRaj Express

कद्दू

वैसे तो कद्दू का नाम सुनकर ही लोग मुंह बनाने लगते हैं, लेकिन इसमें प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के अद्भुत गुण होते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें विटामिन ए पर्याप्‍त मात्रा में होता है, जो बोन मैरो द्वारा उत्पादित प्लेटलेट्स की संख्या को बढ़ाने में फायदेमंद है। प्लेट्स बढ़ाने के लिए आप अपने आहार में गाजर, शकरकंद और केल को भी शामिल कर सकते हैं।

कद्दू
कद्दूRaj Express

अनार खाएं

अनार प्‍लेटलेट काउंट को बढ़ाने में मदद कर सकता है। दरअसल, प्‍लेटलेट की संख्‍या को बनाए रखने के लिए आयरन की जरूरत होती है और अनार में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। प्‍लेटलेट को गिरने से बचाने के लिए मलेरिया और डेंगू के मरीज को रोजाना अनार खाना चाहिए। दिन में दो बार एक कटोरी अनार का सेवन शुरू करने से प्‍लेटलेट काउंट बढ़ जाएगा । इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट और विटामिन इम्‍यूनिटी को मजबूत बनाकर संक्रमण से लड़ने में भी मदद करेंगे।

अनार खाएं
अनार खाएंRaj Express

किशमिश

किशमिश एक ड्राई फ्रूट है, जिसका उपयोग व्‍यंजनों पर गार्निशिंग के लिए किया जाता है। किशमिश में आयरन होता है। इससे रेड ब्‍लड सेल्‍स और प्‍लेटलेट काउंट बहुत तेजी से बढ़ते हैं। बता दें कि थ्रोम्बोसाइटोपेनिया या लो प्लेटलेट काउंट और एनीमिया आयरन की कमी के कारण होता है । इसलिए शरीर में आयरन लेवल को बढ़ाना जरूरी है। इसके लिए आप अपने आहार में किशमिश को शामिल कर सकते हैं।

किशमिश
किशमिशRaj Express

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com