इस कीड़े से जरा बचके !
इस कीड़े से जरा बचके !Syed Dabeer Hussain - RE

इस कीड़े से जरा बचके ! फैला रहा है स्‍क्रब टाइफस, जानें क्‍या है ये, कैसे करें बचाव

स्‍क्रब टाइफस को शर्ब टाइफस भी कहा जाता है। इसमें पिस्सू या चिग्‍स के काटने के 10 दिनों बाद लक्षण दिखाई देते हैं। बचाव के लिए संक्रमित व्‍यक्ति से दूरी बनाना सबसे अच्‍छा तरीका है।

हाइलाइट्स :

  • भारत में बढ़ रहे स्‍कब्र टाइफस के मामले।

  • चिगर्स के काटने से फैलता है यह रहस्यमयी बुखार।

  • कीड़े के काटने के 10 दिनों बाद दिखते हैं लक्षण।

  • इसमें संक्रमित व्‍यक्ति से दूरी बनाना जरूरी।

राज एक्सप्रेस। भारत में डेंगू, मलेरिया के मामले थम नहीं रहे, इस बीच एक और बीमारी ने भी जन्‍म ले लिया है। जिसका नाम है स्‍क्रब टाइफस। हालांकि, यह बीमारी काफी पुरानी है, लेकिन हाल ही में हिमाचल प्रदेश में स्‍क्रब टाइफस के कई मामले सामने आए हैं। पिछले एक हफ्ते में सोलन में इस बुखार की वजह से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। राज्‍य सरकार ने इस वेक्‍टर बॉर्न डिजीज के लिए चेतावनी जारी की है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने लोगों के लिए एहतियाती उपायों की एडवाइजरी भी जारी कर दी है। CDC के मुताबिक, स्क्रब टाइफस से बचाव के लिए अब तक कोई वैक्‍सीन नहीं बनी है, लेकिन इसका इलाज किया जा सकता है। इस बुखार को फैलने से रोकने के लिए किसी संक्रमित व्‍यक्ति से दूरी बनाना बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं ये बुखार फैलता कैसे है, क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय।

क्‍या होता है स्‍क्रब टाइफस

स्क्रब टाइफस, एक वेक्टर बॉर्न डिजीज है। यह बरसात के मौसम में घास वाली जगहों पर पनपने वाले पिस्सू यानी चिग्‍स के काटने से फैलती है। CDC के मुताबिक स्‍क्रब टाइफस को शर्ब टाइफस भी कहते हैं। यह ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी (Orientia Tsutsugamushi) नाम के बैक्टीरिया से होता है। ये बैक्टीरिया लोगों में तब फैलता है जब उनको इससे संक्रमित चिगर्स काट ले। व्‍यक्ति संक्रमित हो जाए, तो हॉस्पिटल में भर्ती होने की नौबत तक आ सकती है। ऐसे में रोग फैलाने वाले चिगर्स के प्रजनन स्‍थलों को रोकना बहुत जरूरी है।

स्‍क्रब टाइफस के लक्षण

यह एक खतरनाक बुखार है। इसके लक्षण चिगर्स के काटने के करीब 10 दिन बाद दिखना शुरू होते हैं। लक्षणों में गंभीर सिरदर्द, जोड़ों का दर्द, तेज बुखार, कंपकंपी और अलग तरह के लाल दाने दिखाई देते हैं। मरीज को इसमें बहुत थकान का अनुभव होता है।

कैसा दिखता है चिगर्स

इसे रेड बग्‍स और पिस्‍सू भी कहते हैं। यह बहुत छोटा कीड़ा होता है। लार्वा की स्थिति में यह पीला या नारंगी रंग का दिखता है। वयस्‍क होने पर चमकीला लाल जैसा दिखाई देता है।

स्‍क्रब टाइफस से बचने के उपाय

  • घरों के आसपास साफ सफाई रखें।

  • बरसात के दिनों में घास, पेड़ पौधे और झाड़ियां उगाने से बचाएं।

  • घर से बाहर जाते वक्‍त हाथ-पैरों को ढक कर रखें।

  • ऐसे इलाकों में जाने से बचें, जहां चिगर्स पाए जाते हैं।

  • लोग Permethrin नामक कीटनाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे लार्वा बाइट्स मर जाते हैं।

  • टी ट्री , सिट्रोनेला, जोजोबा , यूकेलिप्‍टस, जेरेनियम जैसे नेचुरल स्‍प्रे चिगर्स को दूर रखने में बहुत काम आ सकते हैं।

चिगर्स काट ले, तो क्‍या करें

  • अगर आपको ऐसा लग रहा है कि चिगर्स ने आपको काट लिया है, तो सबसे पहले त्‍वचा को साबुन और पानी से साफ करें।

  • गर्म पानी से अपने कपड़े और कंबल या तौलिये को धोएं।

  • अगर आप एंटीहिस्टामाइन गोलियां लेते हैं या कोल्ड कंप्रेस का उपयोग करते हैं, तो भी आपको राहत मिल सकती है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, अगर बुखार दो दिनों से ज्‍यादा समय तक बना रहे, तो बिना देर किए डॉक्टर के पास जाएं। इससे बुखार को फैलने से रोका जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com