रातभर रूम हीटर ऑन करके सोना हो सकता है खतरनाक
रातभर रूम हीटर ऑन करके सोना हो सकता है खतरनाकRaj Express

रातभर रूम हीटर ऑन करके सोना हो सकता है खतरनाक, जानें तो कितने देर तक करना चाहिए इसका यूज

ठंड से बचने के लिए अगर आप भी रातभर रूम हीटर ऑन करके सोते हैं, तो सावधान रहें। बिना वेंटिलेशन वाले कमरे में रूम हीटर चलने से ऑक्‍सीजन की कमी हो जाती है और व्‍यक्ति का दम घुटने लगता है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • सर्दियों में रातभर रूम हीटर ऑन करके सोना जानलेवा हो सकता है।

  • कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण हो सकती है ऑक्‍सीजन की कमी।

  • स्किन में आ जाती है ड्राइनेस।

  • हीटर का यूज तभी करें, तब आप कमरे में मौजूद हों।

राज एक्सप्रेस। पिछले दो से तीन दिनों में सर्दी अपने भयंकर रूप में आ गई है। घने कोहरे के साथ बरसात भी होने लगी है, जिस कारण मौसम और भी ज्‍यादा ठंडा हो गया है। इस दौरान भारतीय घरों में हीटर और ब्लोअर का इस्‍तेमाल खूब हो रहा है। कई लोग तो सर्दी से बचने के लिए रात-रात भर हीटर ऑन करके सोते हैं। रूम हीटर का यूज करना गलत नहीं है, लेकिन बिना सोचे समझे इसका लगातार उपयोग करना आपके लिए जानलेवा हो सकता है। आपने भी रूम हीटर से होने वाले हादसे के बारे में कई बार सुना होगा। कहते हैं कि बंद कमरे में रूम हीटर का इस्‍तेमाल ज्‍यादा देर तक नहीं करना चाहिए। कई तरह से यह नुकसानदायक साबित हो सकता है। अगर आप भी रातभर रूम हीटर ऑन करके सोते हैं, तो आपको इसके इस्‍तेमाल करने का तरीका जरूर पता होना चाहिए।

क्‍या रातभर रूम हीटर के साथ सोना खतरनाक है

हां, सही वेंटिलेशन के बिना हीटर जलाकर सोना बहुत खतरनाक है। लोग कमरे को गर्म रखने के लिए रातभर हीटर का उपयोग तो करते हैं लेकिन इसे बंद करना भूल जाते हैं। इससे दम घुट सकता है। इसलिए रातभर रूम हीटर ऑन करके नहीं सोना चाहिए।

रातभर रूम हीटर चलाकर सोने से क्‍या होता है

आजकल मार्केट में कई तरह के रूम हीटर आ गए हैं। जिनमें फैन हीटर, ऑयल हीटर, गैस हीटर, रॉड हीटर और इंफ्रारेड हीटर बहुत कॉमन है। इनमें से ऑयल हीटर को बेस्‍ट माना जाता है। कहते हैं कि यह नमी को बरकरार रखता है। जबकि अन्‍य हीटर्स हवा को सोख लेते हैं। पूरी रात रूम हीटर का उपयोग करना कुछ कारणों से हानिकारक हो सकता है।

  • कुछ हीटर्स कार्बन मोनो ऑक्‍साइड रिलीज करते हैं। इसलिए जब इन्‍हें रातभर ऑन करके रखा जाए, तो आपका दम भी घुट सकता है। बता दें कि कार्बन मोनो ऑक्‍साइड बहुत जहरीली गैस है। इससे ऑक्सीजन लेवल में कमी आने लगती है और सांस लेने में तकलीफ होती है।

  • कई बार कार्बन मोनो ऑक्‍साइड फेफड़ों में जाकर खून में मिल जाती है, जिससे हीमोग्लोबिन लेवल बेहद कम हो जाता है और बेहोशी आती है। ज्‍यादा देर तक गैस के संपर्क में रहने से व्‍यक्ति की मौत तक हो सकती है।

  • बंद कमरे में ज्‍यादा देर तक हीटर चलाने से मॉइस्चर में कमी आने लगती है। धीरे-धीरे हवा में सूखापन आ जाता है। जिससे स्किन बहुत ड्राई हो जाती है। सेंसिटिव स्किन वालों को लाल चकत्ते के साथ खुजली और जलन की शिकायत हो सकती है।

  • रातभर रूम हीटर चालू रखने से आग लगने का खतरा बढ़ सकता है, खासकर अगर हीटर का रखरखाव ठीक से नहीं किया गया हो या ज्वलनशील वस्तुएं इसके बहुत करीब रखी गई हों।

  • रूम हीटर की ड्राई हीट के साथ संपर्क में रहने से डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम हो सकती है।

रूम हीटर का इस्‍तेमाल कितनी देर तक करना चाहिए

हीटर का उपयोग केवल तभी करें जब आप कमरे में मौजूद हों। जब आप बाहर निकलें या सोने जाएं तो इसे बंद कर दें। अगर आप अपने कमरे को गर्म रखना चाहते हैं, तो थर्मोस्टेट का यूज करना सबसे सुरक्षित तरीका है।

रूम हीटर का इस्‍तेमाल करते वक्‍त ध्‍यान रखें ये बातें

  • रूम हीटर को पर्दे या कपड़े के पास ना रखें। कपड़ा बहुत तेजी से आग पकड़ता है ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।

  • बच्चों को रूम हीटर से दूर रखें। इसे ऐसी जगह पर रखें, जहां बच्‍चों का हाथ न पहुंचे।

  • रूम हीटर के लिए एक्सटेंशन कॉर्ड या बोर्ड का इस्‍तेमाल करने से बचें।

  • रूम हीटर के पास न्यूजपेपर, मैगजीन या कार्डबोर्ड जैसी चीजें रखने की भूल न करें।

  • रूम हीटर के पास कभी भी ज्वलनशील तरल पदार्थ न रखें।

  • भले ही आपके हीटर में ऑटो-ऑफ सुविधा हो, फिर भी अगर आपके घर में पुरानी वायरिंग है, तो यह रिस्‍की है।

तो क्या करें

  • अगर आप रूम हीटर का इस्‍तेमाल सुरक्षित तरीके से करना चाहते हैं, तो कमरे में नमी बनाए रखने के लिए उसके पास पानी से भरा एक मग रख सकते हैं।

  • डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए ह्यूमिडिफायर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

  • इसके अलावा, जिन लोगों को दिल की बीमारी है, अस्थमा है या वे बूढ़े हैं, उन्हें रूम हीटर का उपयोग करने में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com