साइलेंट मोड पर किया हुआ फोन कैसे मिलेगा, जानें यहां

फोन ढूंढने में समस्या तब होती है, जब ये साइलेंट मोड पर हो। लेकिन हमारे पास ऐसे तरीके हैं, जिसकी मदद से खुद आपका फोन अपना पता बता देगा।
साइलेंट मोड पर किया हुआ फोन कैसे मिलेगा, जानें यहां
साइलेंट मोड पर किया हुआ फोन कैसे मिलेगा, जानें यहांRaj Express

हाइलाइट्स :

  • फोन हमारे जीवन का जरूरी हिस्‍सा है।

  • साइलेंट मोड पर फोन को ढूंढना होता है मुश्किल।

  • फाइंड माई फोन डिवाइस है मददगार।

  • गूगल वॉइस से भी ढूंढ सकते हैं फोन।

राज एक्सप्रेस। फोन हमारे जीवन का जरूरी हिस्‍सा है। इसके बिना हमारा एक दिन भी गुजारा नहीं होता। फोन कुछ देर हमारे पास न हो, तो हम खुद को अधूरा सा महसूस करते हैं। कई बार हम जल्‍दबाजी में फोन भूल जाते हैं या कहीं रखा छोड़ देते हैं। तो दूसरे फोन से कॉल करके पता चल जाता है कि आपका फोन कहां है। लेकिन फोन ढूंढने में समस्या तब होती है, जब ये साइलेंट मोड पर हो। कई बार सोते वक्‍त या शोर शराबे से बचने के लिए हम फोन का रिंगर बंद कर देते हैं और फोन को कहीं रखकर भूल जाते हैं। चूंकि, यह साइलेंट मोड पर है, इसलिए इसे किसी अन्य नंबर से भी कॉल करके ढूंढना मुश्किल होता है। लेकिन हमारे पास ऐसे तरीके हैं , जिसकी मदद से खुद आपका फोन अपना पता बता देगा। जानना चाहते हैं कैसे, तो पढ़ें ये आर्टिकल।

इस ऑप्‍शन का होना जरूरी

ज्‍यादातर एंड्रॉयड फोन में एक बिल्‍ट इन ऑप्‍शन होता है जो आपके खोए हुए डिवाइस का पता लगाने में मदद करता है। इसे फाइंड माई फोन या फाइंड माई डिवाइस कहा जाता है। इस मेथड के काम करने के लिए, आपके फोन को इस ऑप्‍शन का सपोर्ट करना होगा और आपके फोन का ट्रैक खोने से पहले इसे चालू करना होगा।

ये है जरूरी शर्त

फाइंड माई डिवाइस के ठीक से काम करने के लिए एक और जरूरी शर्त यह है कि आपके फोन पर लोकेशन सर्विस एक्टिव हो। सेटिंग्स और फिर स्थान खोलकर इसे चालू करना संभव है। यदि दोनों शर्ते पूरी हो जाती हैं, तो आप इस मैथड को फॉलो कर सकते हैं। फोन जहां भी होग, तुरंत मिल जाएगा।

ऐसे ढूढें फोन

स्‍टेप- 1:

अपने कंप्यूटर या किसी अन्य मोबाइल डिवाइस पर Google खोलें और सर्च फ़ील्ड में 'Find my device ' टाइप करें।

स्‍टेप- 2:

यदि आपने पहली बार इस सर्विस को एक्टिव किया है, तो Google को आपके डिवाइस को ढूंढने के लिए accept पर क्लिक करें।

स्‍टेप- 3:

अपने फ़ोन के लिए बने हुए पेज के लिंक को फॉलो करें।

स्‍टेप- 4:

तय करें कि आपको फ़ोन से तेज आवाज निकालनी है, डिवाइस को लॉक करना है या सभी प्राइवेट डाटा डिलीट करना है। अगर आपको आवाज निकालनी है, तो प्‍ले साउंड पर क्लिक करें। आपका फोन साइलेंट मोड पर होते हुए भी 5 मिनट तक बजेगा। फिर आप इसे आसानी से ढूंढ सकेंगे।

गूगल वॉइस का यूज करें

आपका फोन अगर साइलेंट मोड पर है और ये खो जाएं। तो इसे ढूंढने के लिए आप देसी ऐप गूगल वॉइस का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। Google Voice एक सिंपल सर्विस है जिसमें एक ऑनलाइन कॉल सुविधा है। इसका उपयोग किसी गुम हुए फोन पर रिंग करने के लिए किया जा सकता है। चूंकि सभी कॉल एक फिजिकल डिवाइस के जरिए रूट की जाती हैं, इसलिए यह आपके फोन की आवाज बंद करने और आपको उसके स्थान के बारे में सचेत करने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है।

ऐसे करें Google Voice का उपयोग

स्‍टेप-1:

किसी भी डिवाइस से Google Voice सर्विस को एक्टिव करना होगा और कॉल स्‍टार्ट करनी होगी।

स्‍टेप-2:

ऑनलाइन सर्विस से कॉल करने के लिए कोई भी फोन नंबर टाइप करें।

स्‍टेप-3:

कॉल को फाइनल रेसिपेंट तक रीडायरेक्ट करने से पहले अपने फोन की घंटी बजने तक इंतजार करें।

साइलेंट मोड पर भी खोए हुए एंड्रॉयड फोन को आसान और सुविधाजनक तरीकों से ढूंढा जा सकता है। मैन्युअल सर्च पर समय बर्बाद करने के बजाय तुरंत एक अलग डिजिटल डिवाइस का उपयोग करें और अपने फोन की रिंगटोन बजाने के लिए Google सर्विस में से एक का यूज करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com