Diaper Party
Diaper PartySyed Dabeer Hussain - RE

Diaper Party : क्‍या होती है डायपर पार्टी, क्‍यों शुरू हुआ इसका ट्रेंड

जिस तरह होने वाली मॉम के लिए बेबी शॉवर किया जाता है, अब टू बी डैड के लिए डायपर पार्टी का ट्रेंड शुरू हो गया है। इस तरह की पार्टी में खाने पीने से लेकर गिफ्ट तक का खास ध्‍यान रखा जाता है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • होने वाले फादर के लिए आयोजित होती है डायपर पार्टी।

  • सिंपल डेकोरेशन के साथ सेलिब्रेट करें पार्टी।

  • डायपर रिलेटेड गेम्‍स का करें आयोजन।

  • पैरेंटिंग बुक्‍स भी दे सकते हैं गिफ्ट में।

राज एक्सप्रेस। प्रेग्‍नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। पूरे नौ महीने में गर्भवती महिला को न केवल लोगों की केयर मिलती है बल्कि पूरा अटेंशन भी मिलता है। गर्भावस्‍था के 7 या 9 वें महीने में गर्भवती महिला का बेबी शॉवर किया जाता है, जिसमें सभी का फोकस टू बी मॉम पर रहता है। पर पुरुषों का क्‍या। आखिर वो भी टू बी फादर है, पर अफसोस कि किसी का भी ध्‍यान उन पर नहीं जाता। पर अब मॉडर्न लाइफस्टाइल में डैड भी आने वाले बेबी की खुशी को सेलिब्रेट करते हैं, जिसे डायपर पार्टी के नाम से जाना जाता है। जी नहीं, हम यहां बेबी डायपर की बात नहीं कर रहे। बल्कि ये बेबी शॉवर की तरह ही है, लेकिन डैडी के लिए। कुल मिलाकर यह पिता बनने की यात्रा का जश्न मनाने का शानदार तरीका है। तो आइए जानते हैं डायपर पार्टी के बारे में।

क्‍याें शुरू हुआ ट्रेंड

यह पार्टी जल्‍द ही पिता बनने वाले पुरुषों के लिए आयोजित की जाती है। इस पार्टी के जरिए उन्‍हें भावी पिताओं से जुड़ने का मौका मिलता है। डायपर पार्टी का उद्देश्य नवजात शिशु के जीवन में पिता की भूमिका का जश्न मनाना है। यह एक ऐसा आयोजन है जो परिवार के दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर मनाया जाता है। इसके अलावा, दोस्तों और परिचितों को पार्टी में इंवाइट करके और गिफ्ट के तौर पर डायपर लिए जाते हैं।

कैसे करें डायपर पार्टी की डेकोरेशन

बेबी शॉवर की डेकोरेशन का आइडिया लगभग सभी को रहता है, लेकिन डायपर पार्टी पूरी तरह से पुरुषों के लिए है, इसलिए डेकोरेशन का ज्‍यादा महत्‍व नहीं होता। डायपर पार्टी में शामिल होने वाले पुरुषों का ध्यान खाने-पीने की चीजों पर ज्यादा रहता है। आप इसे जितना चाहें उतना सिंपल रख सकते हैं,कोई फर्क नहीं पड़ता। फिर भी कुछ डेकोरेशन करना चाहते हैं, तो मूवी थीम, कलर थीम या फिर डायपर थीम पर डेकोरेशन कर सकते हैं।

डायपर पार्टी के लिए गेम्‍स

डायपर पार्टी में भी गेम्‍स का आयोजन किया जा सकता है। यह हर किसी को हंसाने और तनाव मुक्त करने का एक मजेदार तरीका है। यहां कुछ डायपर पार्टी गेम हैं जिन्हें आप अपने मेहमानों को व्यस्त रखने और उनका मनोरंजन करने के लिए खेल सकते हैं।

डायपर रैफ़ल

आप एक रैफल कॉन्‍टेस्‍ट का आयोजन कर सकते हैं। जो मेहमान ज्‍यादा डायपर लाता है उसे ज्‍यादा रैफ़ल टिकट मिलते हैं।

बीयर बोतल

डायपर पार्टियों में खेलने के लिए एक और बढ़िया गेम है बीयर बोतल। इस खेल में मेहमानों को बेबी बोतल से बीयर पीने के लिए कहना होता है। जो सबसे ज्‍यादा स्‍पीड में बीयर पिएंगे, वे विनर होंगे।

पॉजिटिव नोट्स

आप हर गेस्‍ट को डायपर दे सकते हैं। उनसे डायपर पर नए माता-पिता के लिए कुछ लिखने के लिए कह सकते हैं। आप उन्हें मेहमानों से पहले या उनके जाने के बाद खोलकर पढ़ सकते हैं।

स्‍टोरी टाइम

यह एक और मज़ेदार डायपर पार्टी गेम है। आप अपने मेहमानों को बैठने के लिए कहें और बारी -बारी उनसे पैरेंटिंग से जुड़ी कोई घटना बताने के लिए कहें। आप लोगाें के इन अनुभवों से काफी कुछ सीख सकते हैं।

डायपर पार्टी में क्‍या गिफ्ट लेकर जाएं

अगर आपके पास डायपर पार्टी के लिए इनविटेशन आया है, तो जाहिर है आप सोच रहे होंगे कि पार्टी में गिफ्ट क्‍या लेकर जाया जाए। डायपर पार्टी का कनेक्‍शन छोटे बेबी से है, इसलिए नए माता-पिता को बेबी कंबल, एक फैशनेबल डायपर बैग, एक बेबी बाथटब गिफ्ट दे सकते हैं। पैरें‍टिंग से जुड़ी किताब उपहार में देना अच्‍छा विकल्‍प है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com