शादी से पहले हर माता-पिता को बेटी को सिखानी चाहिए ये 4 बातें
हाइलाइट्स :
दुल्हन के लिए काफी चैलेंजिंग होता है नया बदलाव।
माता-पिता को बेटी को सिखानी चाहिए कुछ बातें
बेटी को सहना नहीं बोलना सिखाएं।
बताएं कि अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करने से बचें।
राज एक्सप्रेस। शादी का दिन हर दुल्हन के लिए खास होता है। लेकिन ये उतना ही चुनौतीपूर्ण भी है। क्योंकि इसके बाद उनका जीवन पूरी तरह से बदल जाता है। उसे कदम-कदम पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए रिश्ता पक्का होते ही होने वाली दुल्हन को कई नसीहत दी जाने लगती हैं। ताकि आने वाले समय में उसे कोई दिक्कत न हो और वे सबकुछ ठीक से मैनेज कर पाएं। मैरिज साइकोलॉजिस्ट डॉ. नेहा मेहता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वे कहती हैं कि विवाह स्वयं एक शिक्षक है। आप शादी के दौरान बहुत सी ऐसी बातें सीखेंगे जिनके लिए कोई आपको तैयार नहीं करता। लेकिन कुछ ऐसी चीजें है, जिसे हर माता-पिता को अपनी बेटी की शादी करने से पहले सिखाने की जरूरत है। इससे उसे जीवनभर कभी परेशान नहीं होना पड़ेगा।
बोलना सिखाएं
शादी के बाद हर दुल्हन को नई फैमिली में एडजस्ट होने में वक्त लगता है। लेकिन कुछ लड़कियां नए माहौल में ढल ही नहीं पातीं और तुरंत परिवार को छोड़ने का फैसला ले लेती हैं। बेहतर होगा कि माता-पिता अपनी बेटियों को सहना या छोड़ना नहीं बल्कि बोलना सिखाएं। उसे बताएं कि कोई भी बात बुरी लगे या ऐसा फील हो, कि कोई आपको समझ नहीं रहा, तो समय रहते बोल देना चाहिए। लेकिन एकदम से घर छोड़ने का फैसला सही नहीं है।
एडजस्टमेंट करना सिखाएं
शादी से पहले बेटी को एडजस्टमेंट के बारे में सिखाना जरूरी है। उसे बताएं कि शुरुआत में हर रिश्ते को निभाने के लिए उसे ही एफर्ट डालने होंगे। हर किसी को अपने काम और व्यवहार से इंप्रेस करना होगा। जितना अच्छा एफर्ट डालेंगे, उतना अच्छा रिजल्ट भी मिलेगा।
खुद को पूरी तरह से ना बदलें
शादी के बाद कुछ फैमिली मेंबर्स आपसे बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं। रिश्ते को निभाने के लिए कभी-कभी अपनी वैल्यूज को कम रखना ठीक है, लेकिन हर बार अपनी इच्छा को नीचे रहना सही नहीं है। अगर सब चाहते हैं कि आप पूरी तरह से बदल जाएं, तो समय है कि अपनी बात कहें और अपनी राय भी रखें।
पर्सनल लाइफ शेयर न करें
नई-नई शादी में अक्सर लड़कियां एक भूल कर बैठती हैं, वो है हर किसी से अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करना। एक्साइटमेंट या लोगों की चिकनी चुपड़ी बातों में आकर लड़कियां अपनी फैमिली या पर्सनल लाइफ के कई राज खोल देती हैं, जो कभी नहीं करना चाहिए। बाद में ससुराल वाले आपको इन्हीं बातों को लेकर ताने दे सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।