क्‍या अपनी बेटी को होठों पर किस करना ठीक है, जानिए हैं इसका जवाब
क्‍या अपनी बेटी को होठों पर किस करना ठीक है, जानिए हैं इसका जवाबRaj Express

क्‍या अपनी बेटी को होठों पर किस करना ठीक है, जानिए हैं इसका जवाब

माता-पिता द्वारा बच्चों को होठों पर चूमने का क्या मतलब है? क्‍या यह हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है और अगर ये सही है, तो किस उम्र से बच्‍चों को होठों पर किस करना चाहिए।
Published on

हाइलाइट्स :

  • बच्‍चों को लिप लॉक करना गलत है।

  • बच्‍चे पर्सनल बाउंड्री को भूल जाते हैं।

  • बच्‍चों को होठों पर चूमना अनहाइजेनिक है।

  • बेटी के असहज होने पर पिता को नहीं करना चाहिए लिप किस।

राज एक्सप्रेस। कुछ समय पहले विक्टोरिया बेकहम ने अपनी बेटी हार्पर को होठों पर चूमते हुए और उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी। वहीं हाल ही में डेविड बेकहम ने अपनी पांच वर्ष की बेटी हार्पर की ही लिप लॉक करते हुए अपनी यह तस्वीर शेयर कर दी है। दोनों सेलिब्रिटीज के अपने बच्‍चों से प्‍यार का इजहार करने का यह तरीका काफी सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन इसने दुनियाभर के माता-पिता के बीच ऑनलाइन बहस छेड़ दी है। इससे सवाल उठता है कि माता-पिता द्वारा बच्चों को होठों पर चूमने का क्या मतलब है? क्‍या यह हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है और अगर ये सही है, तो किस उम्र से बच्‍चों को होठों पर किस करना चाहिए। बच्‍चों को होठों पर किस करने के कई नुकसान भी हैं। बच्‍चों के साथ लिप किसिंग से जुड़े कई सवालों के जवाब हम यहां जानेंगे।

इंडियन सेलिब्रिटी भी कर चुके हैं ऐसी हरकत

हालांकि, यह पहला या दूसरा मामला नहीं है। इससे पहले इंडियन सेलिब्रिटी भी अपने बच्‍चों के साथ लिप लॉक वाली तस्‍वीरें पोस्‍ट करके ट्रॉल हो चुके हैं। इस लिस्‍ट में पहला नाम महेश भट्ट- पूजा भट्ट का है। लिप लॉक करते हुए दोनों की यह तस्‍वीर चर्चा में रही। इसके बाद सेलिब्रिटी छवि मित्तल ने बेट अरहम को होठों पर चूमते हुए एक तस्‍वीर पोस्‍ट की थी, जिसके बाद उन्‍हें खूब ट्रॉल किया गया था। इस लिस्‍ट में ऐश्‍वर्या राय- आराध्‍या बच्‍चन, सैफ अली खान-सारा अली खान, शाहरुख खान-अबराम, ट्विंकल खन्ना- नितारा की लिप लॉक वाली तस्‍वीरों ने बवाल मचा दिया था और हर माता-पिता को सोचने पर मजबूर कर दिया कि ऐसा करना माता-पिता या बच्‍चे के लिए कितना सही है।

प्‍यार व्‍यक्‍त करने का यह तरीका गलत

इस मामले में डॉक्टरों का कहना है, बच्चों को पारिवारिक माहौल में प्यार और सुरक्षा महसूस होनी चाहिए। लेकिन माता-पिता के प्यार को व्यक्त करने के लिए होठों पर किस करना अच्‍छा तरीका नहीं है।

क्‍या एक पिता बेटी को लिप किस कर सकता है

पुरुष अपने बच्‍चों के प्रति स्‍नेही होते हैं। शायद एक मां की तरह वे अपने बच्‍चों को अपने प्‍यार का अहसास नहीं दिला पाते। यह तरीके उन्‍हें सबसे सुलभ लगता है, जब वे अपने बेटी को बता पाएं कि वे उनसे कितना प्‍यार करते हैं।

किस उम्र में आपको अपनी बेटी लिप किस करना बंद कर देना चाहिए ?

जब तक बच्चा कम से कम दो महीने का न हो जाए, तब तक उसके होठों पर किस करने से बचें। इसके अलावा जब बेटी आपके किस करने पर असहज महसूस करने लगे, तो इसे बंद कर देना चाहिए।

बच्‍चाें को होठों पर किस करने के नुकसान

यह बच्‍चे की पर्सनल बाउंड्री को खत्‍म कर सकता है

मनोवैज्ञानिक बताते हैं कि होंठ और मुंह एक बच्चे के शरीर की पर्सनल बाउंड्री हैं। जब आप किसी बच्चे के होठों को चूमते हैं, तो आप उन्‍हें बता रहे हैं कि उनके शरीर की कोई लिमिट नहीं है और कोई भी बिना किसी समस्या के उनकी पर्सनल बाउंड्री को पार कर सकता है। इसमें कसकर लपेटना, जबरदस्ती खिलाना और आक्रामक तरीके से गुदगुदी करना भी शामिल है।

यह अनहाइजेनिक है

डॉक्टरों के अनुसार, हमारे मुंह में बड़ी संख्या में रोगाणु होते हैं, जो वयस्कों को भले ही संक्रमित न करें, लेकिन बच्चों में फैल सकते हैं और उन्हें बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं। चूंकि बच्चे की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है, इसलिए कुछ खतरनाक संक्रमण लार के जरिए उनके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं।

बच्चा सहानुभूति के लिए लोगों को लिप किस कर सकता है

बच्चा वैसा ही व्यवहार करना शुरू कर सकता है जैसा आपने उसे घर पर सिखाया था। मनोवैज्ञानिक बताते हैं कि, भले ही यह माता-पिता की तरफ से यह एक स्नेह भरा इशारा था, लेकिन बच्चे नकल करके चीजें सीखते हैं। इसलिए वे इस इशारे के मतलब को समझे बिना दूसरों के साथ उसी इशारे को दोहराने की कोशिश कर सकते हैं। यही कारण है कि बच्चे को केवल गालों या माथे पर चूमने की सलाह दी जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com