पैसों के लिए करने जा रही हैं शादी, तो पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान
हाइलाइट्स :
शादी के समय लड़कियां पैसे को देती हैं महत्व।
पैसे के लिए शादी करने के हैं खूब फायदे।
पैसे वाली शादियों में लग्जरी लाइफ का आनंद ले सकते हैं।
अमीर परिवार में शादी करके समाज के नियमों का पालन करना पड़ता है।
राज एक्सप्रेस। पैसा और पारिवारिक संबंधों के आधार पर बनी शादियों का चलन काफी पुराना है। पहले के जमाने के लोग पैसा देखकर ही अपनी बेटी की शादी बड़े परिवारों में किया करते थे। लेकिन लव मैरिज के जमाने में इसे अब थोड़ा नजरअंदाज किया जाने लगा है। फिर भी एक सर्वे में 70 प्रतिशत से ज्यादा महिलाओं ने स्वीकारा है कि अगर उनका पार्टनर बेरोजगार है, तो वे उनके प्यार को ठुकरा देंगी, जिससे यह तो स्पष्ट हो गया कि महिलाएं पैसों के लिए शादी करती हैं। इससे उन्हें स्थिरता मिलती है। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं, जो जान लीजिए कि पैसों के लिए शादी करने के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान।
पैसों के लिए शादी करने के फायदे
तलाक की संभावना होती है कम
एक हालिया स्टडी से पता चला है कि आपके पास कितना पैसा है और तलाक लेने की संभावना के बीच सीधा संबंध है। पैसे से खुशियां खरीदी जा सकती हैं। और यदि आप खुश हैं , तो तलाक की नौबत कभी नहीं आएगी।
अब नहीं रहे संघर्ष के दिन
एक अमीर परिवार में शादी करके आप एक सुखी जीवन की कामना कर सकती हैं। इसका मतलब है कि अब आपको लाइफ में पैसों को लेकर पहले जैसा संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। साथ ही, जब आप प्यार के लिए नहीं, बल्कि पैसे के लिए शादी करती हैं तो आपके बच्चों को भी इसका उतना ही फायदा मिलता है।
रास्ते खुल जाते हैं
जीवनसाथी अगर अमीर है, तो कई रास्ते खुल जाते हैं। ऐसे रास्ते जिन्हें पैसा और समृद्धि के बिना खोलना आपके लिए असंभव था। पैसा हो, तो शादी के बाद आप न केवल अपने करियर को आगे बढ़ा सकती हैं, बल्कि अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाने का भी सपना पूरा कर सकती हैं।
जी सकती हैं लग्जरी लाइफस्टाइल
अगर आप पैसों के लिए शादी कर रही हैं, तो वास्तव में आप लाइफ में उन चीजों का आनंद ले सकती हैं, जिनके बारे में आप बस सोच भर सकती थीं। जैसे 5 स्टार होटल में जाना, फ्लाइट से यात्रा करना और विदेश की यात्रा करना। अमीर परिवार में शादी करके आपके ये सभी सपने सच हो जाएंगे।
पैसों के लिए शादी करने के नुकसान
कैरेक्टर की गारंटी नहीं
अगर आप किसी अमीर लड़के से शादी करने वाली हैं, तो खुद ही सोचिए कि वो आपसे शादी क्यों कर रहा है। या तो लड़के के कैरेक्टर में दोष है या फिर वो आपके प्रति कोई साजिश रच रहा है। इसके अलावा अगर आपके पार्टनर की आपके अलावा कई गर्लफ्रेंड हैं, तो यह पैसा भी किसी काम का नहीं है।
समाज के नियमों का पालन करना
अगर आप एक हाई प्रोफाइल रिच लड़के से शादी कर रही हैं, तो आपको समाज के नियमों के अनुसार रहना होगा। अमीर लोग नियमों के साथ जीते हैं। आपको भी इनका पालन करना होगा। यह आपके जीवन के सभी पहलुओं को प्रभावित कर सकता है, फिर चाहे वह आपकी पर्सनल लाइफस्टाइल ही क्यों न हो।
सेल्फी नहीं ले सकते
मजेदार लेकिन सच है। एक रईस खानदान में शादी करने का सबसे बड़ा नुकसान है कि आप किसी खास मौके पर सेल्फी ले तो सकते हैं, लेकिन इजाजत के बिना आप इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर सकते।
आप खुद से पूछिए कि क्या आप पैसे के लिए शादी करने जा रही हैं। अगर ऐसा है, तो इससे जुड़े नुकसानों के बारे में भी जानना बहुत जरूरी है। प्यार और पैसे के अलावा, एक चीज जो मैरिड लाइफ को सफल बनाती है, वाे है जीवनसाथी का सम्मान। अगर आप दोनों एक दूसरे का भरपूर सम्मान करते हैं, तो यकीन मानिए कि आपकी शादी किसी अमीर शादी से भी बढ़कर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।