ऑफिस में कलीग के साथ डेटिंग
ऑफिस में कलीग के साथ डेटिंगRaj Express

ऑफिस में कलीग के साथ कर रहे हैं डेटिंग, तो जरूर फॉलो करें ये टिप्‍स

ऑफिस में कलीग के साथ डेटिंग करना आसान नहीं है। आपकी रिलेशनशिप का असर आपके करियर और काम पर ना पड़े, इसके लिए यहां दिए गए टिप्‍स बहुत काम आ सकते हैं।

हाइलाइट्स :

  • ज्‍यादातर रिश्‍ते ऑफिस में एक साथ काम करने के दौरान बनते हैं।

  • वर्कप्‍लेस पर डेटिंग करियर को डुबा सकती है।

  • डेटिंग से पहले ऑफिस की पॉलिसी जानें।

  • वर्कप्‍लेस पर प्‍यार और काम को मैनेज करना जरूरी।

राज एक्सप्रेस। वर्कप्‍लेस एक ऐसी जगह है, जहां हम कई लोगों के बीच वक्‍त बिताते हैं। यहां कुछ लोग अलग नेचर के होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनका इंटरेस्‍ट, वैल्‍यू और गोल हमसे मेल खाता है। यही वजह है कि इनमें से किसी एक के साथ आपका रिश्‍ता पहले दोस्‍ती और फिर प्‍यार में बदल जाता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि ज्‍यादातर रोमांटिक रिश्‍तों की शुरुआत ऑफिस से ही होती है। हालांकि, कॉरपोरेट कंपनियों में यह शर्त होती है कि को वर्कर को एक-दूसरे को डेट नहीं करना चाहिए। लेकिन जब प्यार होता है तो लोग उन सभी शर्तों को भूल जाते हैं और कई बार तो अपनी नौकरी और करियर को भी खतरे में डाल देते हैं। अगर आप भी अपने ऑफिस कलीग को डेट कर रहे हैं, तो उन गलतियों से बचना होगा, जो आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में प्रॉब्लम क्रिएट कर सकती है। यहां कुछ टिप्‍स दिए गए हैं, जिन्हें ऑफिस में किसी कलीग के साथ डेटिंग करते समय ध्यान रखना जरूरी है।

कंपनी की पॉलिसी जानें

अक्‍सर जब आप किसी कंपनी के साथ कॉन्‍ट्रेक्‍ट साइन करते हैं, तो इसमें दिए गए रूल्‍स को अच्‍छे से नहीं पढ़ते। लेकिन आजकल कई कंपनियां ऑफिस में डेटिंग करने की इजाजत नहीं देती। साथ में काम करते हुए बातचीत करना, हंसी मजाक या फिर पार्टी करने तक तो ठीक है, लेकिन डेटिंग जैसे मामलों में कॉर्पोरेट कंपनियां थोड़ा अलग रुख अपनाती हैं। कई कंपनियों ने डेटिंग को लेकर बहुत स्ट्रिक्‍ट पॉलिसी बना रखी हैं। जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।

प्‍यार और काम को मैनेज करना सीखें

जाहिर सी बात है कि एक साथ एक ही ऑफिस में काम करते हुए आप अच्‍छा फील करते हैं। यह आपके लिए तो फायदे का सौदा है। क्‍योंकि यहां पर काम भी हो जाता है और डेटिंग भी। लेकिन ऑफिस में काम और प्‍यार दोनों को मैनेज करना बहुत जरूरी है। वरना इसका असर बहुत जल्‍द आपकी वर्क परफॉर्मेंस पर दिखाई दे सकता है।

मन की बात जानें

अपने किसी अन्‍य कलीग को बताने से पहले कि आप किसी के लिए क्‍या फील करते हैं, उसके मन की बात जान लें। कई बार प्‍यार सिर्फ एक तरफा होता है। ऐसे में अगर सामने वाले की दिलचस्‍पी आपमें नहीं है, तो गलत सिग्‍नल देने से ऑफिस में आपकी इमेज खराब हो सकती है। इसलिए अपने रिलेशनशिप का खुलासा करने से पहले सामने वाले की राय जरूर जान लेनी चाहिए।

ऑफिस में प्रोफेशनलिज्म बनाएं रखें

जब आप प्‍यार में होते हैं, तो लगता है कि पूरी दुनिया को बता दो। लेकिन ऑ‍फिस वह जगह नहीं है। क्योंकि यहां आप काम करने आते हैं और यहां आपसे केवल अच्‍छी परफॉर्मेंस की उम्‍मीद की जाती है। ऐसे में कलीग के साथ डेटिंग की खबर आपके और उसके दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए यहां प्रोफेशनलिज्म बनाए रखें। वरना इसका सीधा असर आपकी करियर ग्रोथ पर भी पड़ सकता है।

लड़ाई को खुद तक सीमित रखें

ध्‍यान रखें, रिश्‍ते हमेशा एक जैसे नहीं रहते। कभी-कभी छोटी-छोटी बातों को लेकर भी आप दोनों के बीच लड़ाई झगड़े हो सकते हैं। अगर ऐसा हो रहा है, तो अपने झगड़ो को खुद तक ही सीमित रखें। ऑफिस में तमाशा न बनाएं। अगर ब्रेकअप करना चाहते हैं, तो सम्मान पूर्वक तरीके से अलग होना अच्‍छा है। ऑफिस में तमाशा करके आप खुद के और सामने वाले के करियर को खतरे में नहीं डाल सकते।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com