शादी के लिए बॉयफ्रेंड में दिखती हैं ये 5 खूबियां, तो तुरंत कर दें हां

अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को लाइफ पार्टनर बनाने की सोच रही हैं, तो यहां बताई गई क्‍वालिटी पर ध्‍यान दें। यह इस बात का संकेत है, कि आपका लवर एक अच्छा लाइफ पार्टनर बनने के लायक है या नहीं।
आपके बॉयफ्रेंड में हैं ये 5 गुण, तो तुरंत कर लें शादी
आपके बॉयफ्रेंड में हैं ये 5 गुण, तो तुरंत कर लें शादीRaj Express
Published on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • शादी एक सीरियस कमिटमेंट है।

  • शादी का फैसला लेने से पहले व्यक्ति को परखना जरूरी।

  • बॉयफ्रेंड इमोशनली इंटेलीजेंट हो।

  • अतीत को भूलकर आगे बढ़ने वाला हो जीवनसाथी।

राज एक्सप्रेस। शादी एक सीरियस कमिटमेंट है। जिसे जीवनभर निभाना होता है। मामला अगर लव मैरिज का है, तो और ज्‍यादा सावधानी बरतनी पड़ती है, क्‍योंकि ज्‍यादातर लड़कियां प्‍यार में इतनी खो जाती हैं, कि उन्‍हें अपने बॉयफ्रेंड या पार्टनर के गुण अवगुण दिखाई नहीं देते और जल्‍दबाजी में बॉयफ्रेंड को हसबैंड बनाने का फैसला कर लेती हैं। पर कई बार आगे चलकर दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। बॉयफ्रेंड से हसबैंड बनने का सफर इतना आसान नहीं होता। शादी करने के लिए भी बॉयफ्रेंड में कई चीजों को परखना जरूरी होता है, जो यह तय करती हैं कि आपका बॉयफ्रेंड एक अच्‍छा पति बन पाएगा या नहीं। अगर आप कंफ्यूज हैं कि जिस लड़के से आप प्‍यार करती हैं, वह आपका जीवनसाथी बनने के लायक है या नहीं, तो यहां कुछ संकेत दिए गए है। अगर ये 5 क्वालिटी आपके बॉयफ्रेंड में हैं, तो आप उससे शादी के लिए हां कर सकती हैं।

जल्‍दबाजी पसंद न हो

एक समझदार व्‍यक्ति रिश्‍तों की अहमियत बखूबी समझता है। वह जानता है कि जीवन का इतना बड़ा फैसला जल्‍दबाजी में नहीं लिया जा सकता। अच्छी चीजों के लिए इंतजार करना सही है। इसलिए अगर वह कहता है कि हमें एक दूसरे को जानने के लिए और समय लेना चाहिए , तो यह उसका पॉजीटिव पॉइंट है। यही बात एक सच्‍चे जीवनसाथी का संकेत देती है।

इमोशनली इंटेलिजेंट हो

अगर आपका बॉयफ्रेंड इमोशनली इंटेलीजेंट है, तो समझिए कि आपको एक बहुत टिपिकल टाइप का जीवनसाथी मिलने वाला है। इसका मतलब यह नहीं कि व्यक्ति अच्छा नहीं है। बल्कि वह एक ऐसा व्‍यक्ति है, जो अपनी भावनाओं के प्रति खुला और ईमानदार है। संचार हर रिश्ते का अहम हिस्‍सा है। अगर वह आपकी हर बात ध्‍यान से सुनता है, तो आपको उसे अपना जीवनसाथी बना लेना चाहिए।

आपके चेहरे पर मुस्‍कान लाना जानता हो

सेंस ऑफ ह्यूमर जैसी क्वालिटी हर किसी में नहीं होती। अगर आपका लवर जानता है कि आपको दुख में भी किस चीज से खुशी मिलती है, तो उसे आपका हसबैंड बनने का सर्टिफिकेट मिल सकता है। जरा सोचिए, जो व्‍यक्ति आपको खुश करना पसंद करता हो, वो आपके जीवन को किस कदर खुशियों से भर देगा।

आपके लिए समय निकाले

आपके साथ रिश्‍ता जोड़ने वाले व्‍यक्ति के लिए आप उसकी प्रायोरिटी होनी चाहिए। वह दिनभर में भले ही कितना भी व्‍यस्‍त क्‍यों न रहता हो, लेकिन वह आपसे बिना मांगे ही आपके लिए समय निकाल लेगा। अगर ऐसा हो रहा है, तो आप वास्तव में लकी हैं।

अतीत को वर्तमान से दूर रखे

हम सबका कोई न कोई अतीत जरूर होता है। लेकिन वक्‍त के साथ उसे भुलाना ठीक होता है। जो व्‍यक्ति भावनात्मक बोझ लेकर नहीं चल रहा या अतीत को वर्तमान के साथ नहीं मिला रहा , यानी की उसके मन में सब कुछ सुलझ चुका है और आपके साथ उसका रिश्ता उसकी पहली प्राथमिकता है। अगर ऐसा व्‍यक्ति आपका बॉयफ्रेंड है, तो आपको तुरंत उससे शादी के लिए हरी झंडी दे देनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com