Kiss Day: डियर हसबैंड, काम पर जाने से पहले पत्‍नी को दें प्‍यारा सा किस, परफॉर्मेंस और हेल्‍थ रहेगी बेहतर

कई हसबैंड आज भी घर से बाहर जाते समय वाइफ को किस करते हैं। यह पत्‍नी के प्रति उनकी परवाह और प्‍यार को दर्शाता है। माना जाता हैं कि जो पत्‍नी को रोज सुबह किस करते हैं, पति का जीवनकाल 5 साल बढ़ जाता है।
Kiss Day
Kiss DayRaj Express

हाइलाइट्स :

  • 13 फरवरी को मनाया जाता है किस डे।

  • प्‍यार और स्‍नेह की भावना से जुड़ी है कि‍सिंग।

  • काम में परफॉर्मेंस होती है बेहतर।

  • पत्‍नी को रोज किस करने से पांच साल बढ़ सकती है उम्र।

राज एक्सप्रेस। किस प्‍यार और स्‍नेह की भावनाओं को दर्शाने का प्राकृतिक, रोमांटिक और सुंदर तरीका है। यह न केवल दो लोगों को शारीरिक रूप से करीब लाती है, बल्कि उन्हें भावनात्मक रूप से एक दूसरे से जुड़ने में भी मदद करती है। एक लड़का या लड़की के बीच किसिंग आम बात है। हसबैंड-वाइफ के बीच कुछ सालों तक किसिंग का महत्‍व होता है, लेकिन जैसे-जैसे लाइफ बढ़ती है, किस करना, हग करना मायने नहीं रखता। तमाम जिम्‍मेदारियों के बीच ये सब चीजें फालतू और बोरिंग लगने लगती हैं। लेकिन एक पति के तौर पर आपको अपनी पत्‍नी को रोज किस करना चाहिए। हर दिन अपनी जॉब पर जाने से पहले अपने जीवनसाथी को किस जरूर करें। जर्मन फिजिशियन और साइकोलॉजिस्ट की ओर से हुई एक रिसर्च में यह तथ्य सामने आया है कि जो लोग हर सुबह अपनी पत्‍नी को किस करते हैं, वे समय पर काम पर जाते हैं, ऑफिस में उनका प्रदर्शन अच्‍छा होता है और दुर्घटनाओं का जोखिम भी कम होता है। तो आइए जानते हैं किस करने के अन्‍य फायदों के बारे में।

लाइफ बढ़ सकती है 5 साल

किस का हम पर इतना गहरा प्रभाव पड़ता है कि यह शरीर के विभिन्न अंगों को स्‍वस्‍थ रखकर हमारे जीवन काल को लगभग पांच साल तक बढ़ा सकता है। ध्‍यान रखें कि किसिंग केवल होठों के बीच का स्पर्श नहीं है, यह हमारे शरीर के तंत्र पर कई तरह से प्रभाव डालता है।

कैलोरी बर्न होती है

शादी के कई सालों बाद लोग भूल जाते हैं कि नॉन सेक्‍सुअल फिजिकल कनेक्‍शन भी जरूरी है। आपको जानकर हैरत होगी कि किस करने से कैलोरी बर्न होती है। एक लंबा किस हर घंटे 100 कैलोरी बर्न कर सकता है। एक स्‍टडी बताती है कि दिन में 3 बार किस करने से आपका वजन 1.35 किलोग्राम तक कम हो सकता है।

हार्ट फ्रेंडली है किसिंग

रिसर्चर्स का कहना है कि एक लंबा और भावुक किस दिल की धड़कन को नियंत्रित करने में मदद करता है। अगर कोई पति पत्‍नी को रोज प्‍यारा सा किस दे, तो ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या में भी सुधार होता है।

फेफड़ों के लिए फायदेमंद है

क्‍या आप जानते हैं कि किसिंग के बाद फेफड़े सामान्य से 3 गुना ज्‍यादा मेहनत करते हैं। यानी प्रति मिनट 60 ब्रीद। फेफड़ों के रोगों को ठीक करने के लिए हवा के संपर्क में आना एक उपयोगी और प्राकृतिक क्रिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com