रोमांटिक रिलेशनशिप में कितना Age Gap ठीक है
रोमांटिक रिलेशनशिप में कितना Age Gap ठीक हैSyed Dabeer Hussain - RE

रोमांटिक रिलेशनशिप में कितना Age Gap ठीक है, जान लीजिए, वरना पड़ सकता है पछताना

रिश्तों में उम्र के बड़े अंतर से निपटना मुश्किल है। कुछ कपल्‍स के लिए उम्र महज एक संख्या है, लेकिन ज्यादातर कपल्‍स उम्र के अंतर को लेकर चिंता व्‍यक्‍त करते हैं।

हाइलाइट्स :

  • प्‍यार में उम्र का अंतर मायने नहीं रखता।

  • कुछ समान आदतों के चलते लोगों को अपने पार्टनर हम उम्र लगने लगते हैं।

  • बड़े अंतर के कारण चुनौतियां का सामना करना पड़ता है।

  • रोमांटिक रिलेशनशिप में 2-3 साल का अंतर अच्‍छा।

राज एक्सप्रेस। कहते हैं प्‍यार में उम्र कोई मायने नहीं रखती। अगर कोई चीज जरूरी है तो वो है प्‍यार वाली फीलिंग और एक दूसरे के लिए भरपूर सम्‍मान। हालांकि, बात लव रिलेशन की हो या फिर अरेंज मैरिज की, भारतीय समाज में रिश्‍तों में 10 साल तक का एज गैप भी मामूली बात है। कुछ कपल्‍स कहते हैं कि भले ही उनके बीच एज गैप ज्‍यादा हो, लेकिन हमारे बीच सब कुछ इतना कॉमन है कि लगता है कि वे एक ही उम्र के हैं।

मनुष्‍य की उम्र की चार स्‍टेज होती हैं। क्रोनोलॉजिकल एज, साइकोलॉजिकल एज, फिजिकल एज और एक सेक्‍सुअल एज। जिन लोगों के बीच उम्र का ज्‍यादा फासला है, उनमें अक्‍सर आखिरी तीन चीजें कॉमन होती हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि भले ही आप अपने रिश्ते से संतुष्ट हों, मगर उम्र में बड़े अंतर के कारण कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि रोमांटिक रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर की उम्र में कितने साल का अंतर होना चाहिए।

क्या उम्र का ज्‍यादा अंतर रिश्तों को प्रभावित करता है

जैसे-जैसे कपल्‍स लाइफ स्‍टेज में आगे बढ़ते हैं, जैसे - माता-पिता बनना, बच्‍चों का पालन-पोषण, शादी और फिर रिटायरमेंट, तो उम्र का अंतर उनके रिश्तों पर असर डाल सकता है। पेंसिल्वेनिया में सेंटर फॉर इमोशनली फोकस्ड थेरेपी के काउंसलर और मनाेरोग विशेषज्ञ टीजे वॉल्श, एमए के अनुसार, "कुछ मामलों में उम्र का बड़ा अंतर रिश्‍ते में समस्या पैदा कर सकता है।"

क्या रिश्तों में उम्र का बड़ा फासला सफल रिश्‍ते की निशानी है

रिश्तों में उम्र का अंतर सफल रिश्‍ते की निशानी हो सकता है। क्‍योंकि सफलता दो पार्टनर्स के बीच प्‍यार और विश्‍वास पर निर्भर करती है, उम्र पर नहीं। हालांकि, समय के साथ कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं।

किसी रिश्ते में पार्टनर के बीच कितना एज गैप होना चाहिए

भारतीय संस्कृति में पुरुष महिला से ज्‍यादा उम्र का होता है,आज भी यह प्रथा चली आ रही है। फिर वह चाहे लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज । विशेषज्ञों के अनुसार, किसी भी रिश्‍ते में 2 से 3 साल का उम्र का अंतर होना चाहिए।

हर रिश्‍ते का अलग एज गैप

अटलांटा की यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च हुई । जिसके हिसाब से पति-पत्नी के बीच 5 साल का एज गैप सही माना गया है। रिसर्च कहती है कि जिन कपल्स के बीच ऐज गैप 5 साल होता है, उनमें तलाक की संभावना 18% होती है। वहीं, जिन कपल्स की उम्र में 10 साल का अंतर है, उनमें तलाक की संभावना 39% तक बढ़ जाती है और अगर एज गैप 20 साल है तो 95 प्रतिशत मामलों में तलाक की संभावना बढ़ जाती है।

किस एज गैप में कैसे होते हैं रिश्‍ते

  • 1 से 3 साल की उम्र के अंतर वाले कपल्‍स के बीच सेटिसफैक्‍शन लेवल सबसे ज्‍यादा होता है।

  • 4 से 6 साल की उम्र के अंतर वाले कपल्‍स अपने रिश्‍ते से बहुत ज्‍यादा संतुष्ट नहीं होते।

  • 7 या इससे ज्‍यादा साल की उम्र के अंतर वाले कपल्‍स हमेशा ही रिश्‍ते से असंतुष्ट रहते हैं। उनके बीच मतभेद भी ज्‍यादा होते हैं।

  • जबकि बराबर की उम्र वाले कपल्‍स में अवसाद बिल्कुल नहीं होता ।

एज गैप से जुड़े मामलों पर काबू कैसे पाएं

बाउंड्री सेट करें

जब लोग उम्र के अंतर वाले किसी रिश्ते पर सवाल उठाएं, तो उन्हें यह याद दिलाना चाहिए , कि भले ही वे आपके रिश्ते को न समझें, लेकिन उन्हें इसका सम्मान करने की जरूरत है।

बातचीत करना

ज्‍यादा उम्र के अंतर वाले कपल्‍स को किसी भी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इस बारे में दोनों को खुली और ईमानदार बातचीत करना जरूरी है।

समान एज ग्रुप वाले कपल्‍स के साथ ग्रुप बनाएं

इससे उभरने का सबसे अच्‍छा तरीका है कि आप ऐसे कपल्‍स के साथ ग्रुप बनाए, जिन कपल्‍स के बीच आप जैसी समानता हो। इससे वे आपको और आपके साथी के रिश्‍ते को समझेंगे और बार-बार आपके सामने ये इश्‍यू भी क्रिएट नहीं होगा।

काउंसलिंग लें

अगर आपको और आपके पार्टनर को अकेले इन चुनौतियों से निपटने में मुश्किल हो रही है, तो आप किसी रिलेश्‍सनशिप काउंसलर की हेल्प ले सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com