रिलेशनशिप में इन 4 चीजों को लेकर कभी ना करें समझौता
रिलेशनशिप में इन 4 चीजों को लेकर कभी ना करें समझौताRaj Express

रिलेशनशिप में इन 4 चीजों को लेकर कभी ना करें समझौता, जिन्‍दगी हो जाएगी बर्बाद

रिश्‍तों में एडजस्टमेंट और कॉम्प्रोमाइज करना हमेशा सही नहीं होता। अगर आपको लगे कि आपको इस रिश्‍ते में अपने स्‍वाभिमान, प्रोफेशनल लाइफ और स्वतंत्रता को साइड में रखना पड़ रहा है तो समझौता करना बंद कर दे

हाइलाइट्स :

  • प्‍यार के रिश्‍ते में समझौते के लिए स्‍पेस नहीं।

  • रिश्‍ते में आपको कम महत्‍व मिले, तो समझौता करना बंद कर दें।

  • रिश्‍ते में अपनी वैल्‍यू कम न करें।

  • अपनी स्‍वतंत्रता खोने न दें।

राज एक्सप्रेस। लव रिलेशनशिप बहुत प्‍यारी होती है। लेकिन उतार-चढ़ाव इस रिश्‍ते में भी आते हैं। लड़ाई झगड़ा, गुस्‍सा, बहस भी इस प्‍यार भरी रिलेशनशिप का हिस्‍सा है। आप जिससे प्‍यार करते हैं, यकीनन उसके लिए आपने कई चीजों से समझौता किया होगा। बहुत से लोग रिश्तों के टूटने से डरते हैं, इसलिए हर बार पार्टनर की गलत आदताें को बर्दाश्त करते रहते हैं। लेकिन बता दें कि एक हेल्दी रिलेशनशिप में समझौते की कोई स्‍पेस नहीं होती। अगर कोई व्‍यक्ति अपने पार्टनर से समझौते की उम्‍मीद कर रहा है, तो इसका मतलब है कि उसे इस रिश्‍ते के बारे में दोबारा सोचने की जरूरत है। कई लोग एडजस्टमेंट को ही कॉम्प्रोमाईस समझ लेते हैं। लेकिन दोनों अलग है और हमेशा नहीं होने चाहिए। रिलेशनशिप में समझौता करने की भी लिमिट होती है। कब तक और किस हद तक समझौता करना चाहिए जानिए इस आर्टिकल में।

स्वाभिमान से न करें समझौता

जब बात आपके स्‍वाभिमान पर आ जाए, तो अब समय है कि आप इस रिश्‍ते से बाहर निकल जाएं। ऐसे रिश्‍तों में एक समय के बाद प्‍यार और भावनाओं की कोई कद्र नहीं होती। आखिर में आप टूट जाते हैं। इसलिए रिश्‍ते में जब आपका आत्‍म सम्‍मान खोने लगे, तो समझौता करना बंद कर देना चाहिए।

फ्रीडम खोने लगे

दो लोगों में बहुत कुछ अलग होता हैं। किसी को कुछ पसंद है, तो किसी को कुछ। यह बिल्कुल जरूरी नहीं है कि जो आपको पसंद है, वो आपके पार्टनर को भी पसंद हो। अगर पार्टनर आपके नौकरी करने, घूमने, दोस्तों से मिलने या पार्टी करने पर रोक लगाता है, तो आपको तुरंत इस रिश्‍ते पर विचार करना चाहिए। प्‍यार का मतलब स्‍वतंत्रता छीनना नहीं होता। एक ही राह पर साथ- साथ चलने के बावजूद अगर आप अपनी फ्रीडम खो रहे हैं, तो इस रिश्‍ते से मूव ऑन करना ही बेहतर है।

आपकी राय का कोई महत्‍व नहीं

दो लोग एक ही बात पर सहमत हों, यह जरूरी नहीं। हर बात को लेकर मतभेद पैदा होते हैं। लेकिन आपका पार्टनर जो भी फैसला लेता है, उसमें आपकी राय होनी चाहिए। आपकी राय को भी बराबर का महत्‍व दिया जाना चाहिए। लेकिन जब पार्टनर आपके विचार को महत्‍व न दे और आप पर अपनी राय थोपने लगे, तो समझौता करना बंद कर देना चाहिए।

प्रोफेशन को लेकर कोई कॉम्प्रमाइज नहीं

किसी भी रिश्‍ते में व्‍यक्ति का लक्ष्‍य उसके रिश्‍ते जितना ही जरूरी होता है। इसलिए हर किसी को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग रखनी चाहिए। हेल्दी रिलेशनशिप में हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करने की कोशिश करनी चाहिए। रिश्‍ते में रहते हुए आपको लगे कि आपको अपने प्रोफेशनल गोल को लेकर कॉम्प्रोमाइज करना पड़ रहा है, तो जितनी जल्‍दी हो सकेे, इस रिश्‍ते से बाहर निकल जाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com