Promise Day: इन 4 तरह के लड़कों पर न कभी करें भरोसा, करते हैं खोखले वादे

कोई लड़का आपसे प्रॉमिस करे, तो जानना जरूरी है कि क्‍या वो सच्‍चा है। अगर य‍हां बताए गए लक्षणों में से एक भी उसमें दिखाई देता है, तो समझ लें कि वह आपसे खोखला वादा कर रहा है। वह कमिटेड नहीं है।
Promise Day
Promise DayRaj Express

हाइलाइट्स :

  • प्‍यार में वादे करना आम बात है।

  • फ्लर्ट करने वाले लड़के कभी नहीं निभाते वादा।

  • व्‍यस्‍तता का बहाना बनाने वाले वादा तोड़ने में माहिर होते हैं।

  • बार-बार मांफी मांगने वाले लोग, नहीं होते है भरोसेमंद।

Promise Day: वैलेंटाइन वीक में 11 फरवरी को प्रॉमिस डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन प्‍यार करने वाले दो लोग एक दूसरे से कई प्रॉमिस करते हैं। खासतौर से लड़के लड़कियों को इंप्रेस करने के चक्‍कर में वो वादे भी कर जाते हैं, जिसे शायद वे कभी निभा नहीं पाएंगे। वास्‍तव में एक दूसरे का वादा तोड़ना न केवल अपमानजनक होता है बल्कि यह दूसरों को भी दुख देता है। अगर आपका पार्टनर आपसे वादे करता रहता है, लेकिन कुछ सैकेंड बाद ही आपके प्रति उनका रवैया बदल जाता है, तो यह संकेत है कि आपने एक ऐसे व्‍यक्ति से रिश्‍ता बनाया है, जिसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या फील कर रही हैं। वादा करना जितना आसान होता है, उसे पूरा करना उतना ही मुश्किल। आज के समय में ऐसे बहुत कम लोग हैं जो अपने किए हुए वादों को निभाते हैं। और आज के भाग-दौड़ भरे ज़माने में जहां रिश्तो की अहमियत खत्म सी हो गई है, अपना किया हुआ वादा पूरा करना नामुमकिन सा लगता है। वादा तोड़ने वाले लोग झूठे और धोखेबाज होते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 तरह के लड़कों के बारे में बताएंगे, जो खोखले वादे करते हैं।

हमेशा व्‍यस्‍त रहने का बहाना बनाए

अगर आपको उसकी जरूरत है तो वे हमेशा "व्यस्त" होता हैं, तो समझ लीजिए कि वह भरोसे के लायक नहीं है। अगर वो लगातार वादे तोड़ रहा है और हमेशा व्यस्त होने का नाटक कर रहा है, तो वो अपने वादों के प्रति उतना प्रतिबद्ध नहीं है, जितना उसे होना चाहिए। वह व्‍यस्‍तता का बहाना बनाकर अपने दायित्वों को पूरा कभी नहीं करेगा। ऐसे लोगों की कही बातों पर विश्‍वास न करें।

जिसके कहने और करने में फर्क हो

आप किसी लड़के के साथ रिलेशन में हैं, तो जाहिर है उसे थोड़ा बहुत तो पहचान ही गई होंगी। जब कोई व्यक्ति लगातार कहता कुछ है और करता कुछ और है, तो यह स्पष्ट संकेत है कि उसे वादे तोड़ने की आदत है। जब उसके शब्द और काम मेल नहीं खाते हैं, तो इसका मतलब है कि वह ईमानदार या भरोसे लायक नहीं है।

जो आपको लास्‍ट ऑप्‍शन समझते हैं

"अरे, अगर कुछ बेहतर नहीं हुआ तो मैं तुम्हारे साथ घूमूंगा," या "अगर प्‍लान फेल हो गया तो मैं तुम्हें फोन करूंगा।" ऐसी बातें करने वाले लोगों के लिए आप उनकी प्राथमिकता नहीं है। इसका मतलब यह है कि वे आपको केवल आखिरी ऑप्‍शन के रूप में देखते हैं, न कि वो आपके साथ प्रायोरिटी के साथ रहना चाहते हैं। ऐसे लोग वादा ही तोड़ने के लिए करते हैं। इसलिए इनसे दूर रहें, वरना आपको आत्मसम्मान को ठेस पहुंच सकती है।

बार-बार मांफी मांगे

जो लोग गलती होने पर बार-बार माफी मांगते हैं और वादा करते हैं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। उन पर वादा निभाने को लेकर यकीन नहीं किया जा सकता। ऐसे लोग वादा करते हैं, उसे तोड़ते हैं और फिर माफी मांगते हैं। इन से लोगों के पास हमेशा कोई न कोई बहाना होता है और भले ही वे कहते हैं कि उन्हें खेद है, पर उन्‍हें ऐसा कोई अफसोस नहीं होता।

अगर आपका पार्टनर हर बार आपसे किया हुआ वादा तोड़ रहा है, तो यह भावनात्मक रूप से थका देने वाला है। लेकिन अब आपको उनका शिकार बनने की जरूरत नहीं है। याद रखें, आपका समय और ऊर्जा कीमती हैं। इसलिए उन्‍हें दिखाएं कि आपका विश्वास और अपेक्षा मायने रखती हैं। ऐसे लोगों के साथ रहें, जो अपनी बात पर कायम रहते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com