Valentine Day
Valentine DayKavita Singh Rathore -RE

वैलेंटाइन डे पर निराश ना हो सिंगल लोग, इन 5 तरीकों से खुद से जताएं प्यार

वैसे तो आमतौर पर वैलेंटाइन डे को प्रेमी जोड़ों का दिन माना जाता है, लेकिन सिंगल लोगों को इस दिन निराश होने की जरूरत नहीं है। वे चाहे तो इन तरीकों से इस दिन को एन्जॉय कर सकते हैं।

राज एक्सप्रेस। हर साल 14 फरवरी को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे (Valentine’s day) मनाया जाता है। दुनियाभर के प्रेमी जोड़ों के लिए आज का दिन बेहद खास होता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को वैलेंटाइन कार्ड, फूल, चॉकलेट और गिफ्ट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। साथ ही कई प्रेमी जोड़े इस दिन बाहर घूमने जाते हैं और एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं। वैसे प्रेमी जोड़ों के लिए तो वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के कई तरीके हैं, लेकिन अगर आप सिंगल हैं तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे टिप्स, जिनके जरिए सिंगल लोग भी वैलेंटाइन डे एन्जॉय कर सकते हैं।

खुद को दें गिफ्ट :

वैलेंटाइन डे पर लोग उसे गिफ्ट देते हैं, जिसे वह बहुत प्यार करते हैं। ऐसे में यदि आप सिंगल हैं तो इस मौके पर खुद को एक खास गिफ्ट दें, क्योंकि आपको किसी से प्यार हो या ना हो लेकिन खुद से तो प्यार होता ही है। तो बस वैलेंटाइन डे को सेल्फ लव का दिन समझे और अपने लिए जो मन करे वह खरीद लें।

अपनों के साथ जश्न मनाएं :

वैलेंटाइन का मतलब उस व्यक्ति से होता है, जिससे आप प्यार करते हैं। यह आपके माता-पिता या फिर कोई खास दोस्त भी हो सकता है। ऐसे में आप वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए इनके साथ स्पेशल डिनर पर जा सकते हैं। आप अपने माता-पिता के लिए स्पेशल डेट प्लान कर सकते हैं।

सोलो ट्रिप :

वैलेंटाइन डे पर कई कपल घूमने के लिए निकल जाते हैं, लेकिन सोलो ट्रिप का भी अपना अलग ही मजा होता है। ऐसे में आप चाहे तो वैलेंटाइन डे पर सोलो ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने शहर के आसपास किसी खूबसूरत पर्यटन स्थल पर जा सकते हैं।

सिंगल्स मिलकर करें एन्जॉय :

अगर आप सिंगल हैं तो वैलेंटाइन डे पर निराश होने की जरूरत नहीं हैं बल्कि आप की तरह और भी कई लोग सिंगल हैं। ऐसे में आप चाहे तो वैलेंटाइन डे के दिन अपने सभी सिंगल दोस्तों को अपने घर पर डिनर के लिए इन्वाइट कर सकते हैं या फिर कहीं बाहर भी जा सकते हैं। इससे आप सभी मिलकर अपनी आजादी का मजा ले सकते हैं।

हॉबी पर ध्यान दें :

वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों को देख निराश होने से अच्छा है कि आप अपनी हॉबी पर ध्यान दें। अगर आपको लिखने, पेंटिंग करने या खाना बनाने का शौक है तो उसे एन्जॉय करें। खुद के लिए कोई प्यारा सा व्यंजन बनाए। अपनी उपलब्धियों के लिए बारे में सोचे, इससे आपको खुशी मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com