क्‍या है Orange Peel Theory, ये टिक टॉक ट्रेंड बताएगा कितना सच्‍चा है आपके पार्टनर का प्‍यार

ऑरेंज पील थ्‍योरी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। इसमें लोग अपने पार्टनर से संतरा छीलने के लिए कहते हैं। कई लोगों का मानना है कि लव रिलेशनशिप में पार्टनर के प्‍यार को टेस्‍ट करने का यह बढ़िया तरीका है
Orange Peel Theory
Orange Peel TheoryRaj Express

हाइलाइट्स :

  • इंटरनेट पर ट्रेंड हो रही है ऑरेंज पील थ्‍योरी।

  • बिना पूछे संतरा छील दे पार्टनर, तो सच्‍चा है प्‍यार।

  • पार्टनर के काम करने की इच्‍छा उनके रिश्‍ते के प्रति कमिटमेंट को दर्शाती है।

  • इस तरह के ट्रेंड को रिलेशनशिप में गंभीरता से न लें।

राज एक्सप्रेस। क्‍या आपको भी अपने पार्टनर के प्‍यार पर भरोसा नहीं है। क्‍या आप जानना चाहते हैं कि आपका साथी आपसे प्‍यार करता है या नहीं। अगर हां, तो इन दिनों टिक टॉक पर ऑरेंज पील थ्‍योरी काफी वायरल हो रही है। यह एक बहुत ही सिंपल सा टेस्‍ट है, जिसे आप खुद कर सकते हैं। टिक टॉक ट्रेंड के अनुसार, किसी व्‍यक्ति के काम करने की इच्‍छा उनके रिश्‍ते के प्रति कमिटमेंट को दर्शा सकती है। यह सिद्धांत 2023 के आखिरी तीन महीनों के दौरान कई देशों में सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गया। तो आइए जानते है क्‍या है ऑरेंज पील थ्‍योरी और क्‍या वाकई में इस पर अमल करने की जरूरत है।

क्‍या है ऑरेंज पील थ्‍याेरी

कभी-कभी छोटे-छोटे इशारे भी बता देते हैं कि आपका साथी आपके लिए किस हद तक जा सकता है। ऑरेंज पील थ्‍योरी इसी में से एक मजेदार टास्‍क है। इसमें आपके साथी के लिए संतरे को छीलना, रिश्ते को स्वस्थ रूप से आगे ले जाने की उनकी इच्छा का संकेत हो सकता है।

तो सच्‍चा है आपका प्‍यार

इस थ्योरी के अनुसार, अगर आपका साथी आपसे बिना पूछे आपके लिए संतरा छीलता है, तो इसका मतलब है कि वह आपके प्रति ईमानदार है और आपसे बहुत प्‍यार करता है। ये छोटा सा अभ्‍यास आपके रिश्‍ते में ट्रस्‍ट और केयर को दर्शाने के लिए काफी है।

कैसे शुरू हुआ ये ट्रेंड

टाइम के अनुसार, इसकी शुरुआत एक एक्‍स कपल के बीच टेक्स्ट एक्सचेंज के टिक टॉक से हुई। जब वे रिश्ते में थे तो एक साथी दूसरे के लिए संतरे छील रहा था। टिक टॉक यूजर्स ने इस अवसर का उपयोग छोटे-छोटे कामों को शेयर करने के लिए किया जो उनके पार्टनर उनके लिए करते हैं। इसके बाद कई लोगों ने अपने पार्टनर से संतरे को छीलने के लिए कहते हुए वीडियो साझा करना शुरू कर दिया और ये वीडियो वायरल हो गया।

वास्‍तव में रिश्ते बहुत जटिल होते हैं और उनमें संतरे के एक छिलके से भी ज्‍यादा परतें होती हैं। विशेषज्ञों का सुझाव है कि रिलेशनशिप जैसे नाजुक मामलों में इस तरह के वायरल ट्रेंड को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। इससे आप मौज मस्‍ती का हिस्‍सा मानेंगे, तो अच्‍छा होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com