ये है पंजाब का अनोखा गांव, यहां हर घर की छत पर है एक हवाई जहाज
ये है पंजाब का अनोखा गांव, यहां हर घर की छत पर है एक हवाई जहाजRaj Express

ये है पंजाब का अनोखा गांव, यहां हर घर की छत पर है एक हवाई जहाज, वजह है बड़ी दिलचस्‍प

पंजाब में घरों की छत पर जानवरों से लेकर हवाई जहाज तक की मूर्तियां होना आम है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि ऐसा क्‍याें है? क्‍या यह कोई परंपरा है या फिर लोग छताें की सुंदरता बढ़ाने के लिए ऐसा करते हैं।

हाइलाइट्स :

  • छतों पर बने एरोप्‍लेन से इंस्‍पायर है डंकी फिल्‍म।

  • लुधियाना के लांबा गांव में हर छत पर बना है हवाई जहाज।

  • हर एनआरआई के घर की छत पर दिखेगा एरोप्‍लेन।

  • इनका आकार इंसान की हैसियत बताता है।

राज एक्सप्रेस। फिल्‍म डंकी थिएटर्स में रिलीज हो गई है। शाहरुख खान और तापसी पन्‍नू स्‍टारर फिल्‍म को काफी पसंद किया जा रहा है। क्‍या आप जानते हैं कि यह फिल्‍म पंजाब के जालंधर के एक घर से इंस्‍पायर्ड है। फिल्‍म का गाना लुट पुट गया, में आप यह नजारा साफ देख सकते हैं। फिल्‍म डायरेक्‍टर्स ने उस घर के सामने राजुकमार हिरानी की एक तस्‍वीर भी शेयर की है, जिसमें घर की छत पर एयर इंडिया के विमान की बहुत बड़ी मूर्ति लगी है। यह जालंधर का रियल घर है, जिसमें सीमेंट से हवाई जहाज बना है। दिलचस्‍प बात तो यह है कि यह नजारा केवल एक घर का नहीं है, बल्कि पंजाब में ऐसे हर घर की छत आप हवाई जहाज या अन्‍य कोई बड़ी मूर्ति बनी देख सकते हैं। आप भी सोच रहे होंगे कि क्‍या यह कोई परंपरा है या फिर लोग अपने छताें की सुंदरता को बढ़ाने के लिए ऐसा करते हैं। जानते हैं क्‍या है इसकी वजह।

इस गांव में हर छत पर हवाई जहाज

पंजाब के लुधियाना में एक ऐसा गांव है जहां आपको हर छत पर हवाई जहाज मिल जाएगा। इस गांव का नाम है लंबरा। इस गांव के हर घर की छत पर आपको छोटे से लेकर बड़े तक हवाई जहाज खड़े मिल जाएंगे। यहां अलग-अलग साइज के बने हवाई इंसान की हैसियत बताते हैं। कोई व्यक्ति अमीर है या नहीं इसका अंदाजा आप उसके घर की छतों पर रखे हवाई जहाज से लगा सकते हैं।

पानी की टंकी को हवाई जहाज का आकार

आप जानकर हैरत होगी कि यह हवाई जहाज एक पानी की टंकी हैं। जी हां, अमूमन हम सभी के घरों में पानी की टंकी होती है, लेकिन यहां सभी लोगों ने घर की छत पर हवाई जहाज के डिजाइन में पानी की टंकियां बनाई है। सिर्फ जालंधर में ही नहीं बल्कि आसपास के सभी गांवों जैसे उप्पल भूपा, कपूरथला, होशियारपुर और दोआबा में भी हवाई जहाज, कंगारू, सेना के टैंक, प्रेशर कुकर आदि के आकार में पानी की टंकियां हैं।

कई बनाई जाती हैं ऐसी टंकियां

अब सवाल है कि ये लोग छत पर इन आकारों की टंकियां क्‍यों बनवाते हैं। इसके पीछे की वजह भी बड़ी दिलचस्‍प है। मान लीजिए किसी परिवार का कोई सदस्य सेना में है, तो पानी की टंकी का आकार सेना के टैंक के रूप में हाेगा। इससे इंसान की पोजीशन का पता लगाना आसान हो जाता है।

हर छत पर क्‍यों बनाए हैं हवाई जहाज

हम सभी जानते हैं कि पंजाबी लोगों को विदेश में बसने का क्रेज होता है। यही वजह है कि विदेशों में आपको सिख धर्म के लोग ज्यादा मिलेंगे। इनके परिवार का कोई सदस्य अगर एनआरआई है या कहीं दूर रह रहा है तो पानी की टंकी का आकार हवाई जहाज के आकार होगा।

हवाई जहाज वाला गुरुद्वारा भी

पंजाब के लोगों में विदेश में बसने का क्रेज यहां के गांव तल्हान स्थित हवाई जहाज वाला गुरुद्वारे में भी दिखता है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, गुरुद्वारा तल्हन साहिब के नाम से मशहूर इस सिख मंदिर के बारे में मान्‍यता है कि अगर कोई यहां हवाई जहाज का खिलौना मॉडल लेकर जाता है, तो उसकी विदेशी वीजा पाने की इच्छा पूरी हो जाती है।

इतिहास बन गई हैं ये मूर्तियां

ये पानी की टंकियां इतिहास का भी हिस्सा बन गई हैं। यहां आपको माई भागो की मूर्ति के रूप में बने पानी के टैंक भी मिलेंगे, जिन्हें माता भाग कौर के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि भाग कौर एक सिख महिला थीं, जिन्होंने वर्ष 1705 में मुगलों से लड़ाई की थी। इसी तरह यहां एक घर की छत पर शेर के आकार का पानी का टैंक बनाया गया था। उस वक्‍त यहां के नाराज हो गए। दरअसल, हुआ ये कि 82 साल के गुरुदेव सिंह ने शेर के ऊपर बैठकर अपनी मूर्ति बनाई। ग्रामीण नाराज हो गए क्योंकि उनका मानना ​​था कि केवल देवी दुर्गा ही शेर पर बैठ सकती हैं। गुरुदेव सिंह की मूर्ति को तुरंत हटा दिया गया लेकिन शेर अभी भी मजबूती से खड़ा है।

वास्‍तव में जालंधर का यह गांव बेहद रचनात्मक और रंगीन है। अगली बार जब आप पंजाब जाएं, तो ऐसी रचनात्मकता का अनुभव करने के लिए जालंधर के इस गांव में जाना ना भूलें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com