Valantines Week : कल से शुरू 'वेलेंटाइन वीक', जानें प्यार के 7 दिन क्यों होते हैं खास

कल 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक (Valentines Week) शुरू होने वाला है। वेलेंटाइन वीक ये साल भर के ऐसे दिन होते हैं, जब दो प्यार करने वाले एक दूसरे को अपना कीमती समय देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं।
Valantines Week : जानें, प्यार के 7 दिन क्यों होते हैं खास
Valantines Week : जानें, प्यार के 7 दिन क्यों होते हैं खासSocial Media

Valantines Week : कल यानी 7 फरवरी 2022 से इस साल का 'वेलेंटाइन वीक' (Valentines Week) शुरू होने वाला है। कहते हैं इस सप्ताह में दो प्यार करने वाले लोग एक दूसरे को इन दिनों के हिसाब से गिफ्ट देकर अपने प्यार का इज़हार करते हुए एक दूसरे के करीब आ जाते हैं। इस पूरे वीक (7 फरवरी से 14 फरवरी) में हर दिन कोई सा खास दिन माना जाता है। इन दिनों का प्यार करने वालों के लिए अलग ही महत्व होता है, क्योंकि, यह दिन साल भर के ऐसे दिन होते हैं, जब दो प्यार करने एक दूसरे को अपना कीमती समय देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं।

क्या होता है हर दिन:

कहते हैं पहला दिन गुलाब वाले दिन से शुरू होता है। इस दिन लोग गुलाब देकर अपने प्यार और दोस्ती का जिस भी रिश्ते में वह रहना चाहते हैं उसका का इजहार कर सकते हैं। हालांकि, ज्यादातर लोग इन दिनों एक दूसरे को लाल गुलाब ही देना पसंद करते हैं, क्योकि रेड रोज़ को सिम्बॉल ऑफ़ लव कहा जाता है। इसके साथ ही पूरे वीक में अपने प्यार का इजहार करने के लिए अलग-अलग दिनों पर Chocolate, Teddy जैसे गिफ्ट का इस्तेमाल भी किया जाता है। लोग हर दिन के हिसाब से गिफ्ट देकर अपना प्यार जता सकते हैं। साथ ही एक दूसरे को गले लगाकर जिंदगी भर साथ रहने का प्रॉमिस कर सकते हैं।

वेलेंटाइन वीक के दिन :

बताते चलें, सालभर में फरवरी का महीना युवाओं के लिए बहुत ही लोकप्रिय होता है। क्योंकि, वह इस महीने में आने वाले इस वीक का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बहाने वह अपने पार्टनर के साथ अपना पसंदीदा वेलेंटाइन वीक 7 फरवरी रोज़ डे से लेकर 14 फरवरी वेलेंटाइन डे तक सेलिब्रेट करते हैं। यदि आपको पहली बार प्यार हुआ है या आपको कोई बहुत पसंद है और आपने अब तक अपने दिल की बात उनसे नहीं कही है और बिना इंतज़ार करें इस वीक में कह डालें, लेकिन उसके लिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि, वेलेंटाइन वीक का कौन सा दिन किस तरह से सेलिब्रेट कर सकते हैं। बता दें, इसे रोमांस वीक (Romance week) भी कहा जाता है। तो जान लें, इस वीक के दिनों के बारे में -

Valantines Weak

  • 7th Feb - Rose Day (रोज डे)

  • 8th Feb - Propose Day (प्रपोज डे)

  • 9th Feb - Chocolate Day (चॉकलेट डे)

  • 10th Feb - Teddy Day (टेडी डे)

  • 11th Feb - Promise Day (प्रॉमिस डे)

  • 12th Feb - Hug Day (हग डे)

  • 13th Feb - Kiss Day (किस डे)

  • 14th Feb - Valantines Day (वेलेंटाइन डे)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com