बिहार चुनाव 2025: पटना में पीठासीन अधिकारी ने मतदान एजेंटों को EVM सौंपी; DGP ने कहा- चुनाव की तैयारियां पूरी
Wed, 05 Nov, 2025
1 min read

मतदान एजेंटों को EVM सौंपे
पटना के एक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी ने मतदान एजेंटों को EVM सौंपे। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होगा।
राहुल गांधी देश के दुश्मन- हिमंता बिसवा
पश्चिमी चंपारण में असम के CM हिमंता बिसवा सरमा ने कहा- बिहार में भाजपा और जनता दल के लिए सुनामी का माहौल है। NDA सत्ता में आ रही है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा- राहुल गांधी देश के दुश्मन हैं। न्यायतंत्र, आर्मी को कमजोर करो, जनता के बीच में झगड़ा लगाओ। ये जो 10 प्रतिशत वाली बात है ये देशद्रोह वाली बात है। जो लोग देश के लिए शहीद हुए उनका अपमान होता है।
चुनाव की पूरी तैयारियां- DGP
DGP विनय कुमार ने बताया- तैयारियां पूरी कर ली गई है। समयबद्धता के साथ सारी कार्रवाई कर ली गई है। कल शाम ही सभी पुलिस अधीक्षकों से बात कर जानकारी ली गई है। आज सुरक्षाबलों को प्रस्थान कराया जाएगा। सभी टीम कार्यरत हैं। जगह-जगह कैश बरामद हो रहे हैं, हथियार बरामद हो रहे हैं। प्रशासन की विभिन्न विभागों की टीम, राज्य और केंद्र सरकार की टीम सक्रिय है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव होगा।
प्रशांत किशोर को बड़ा झटका
वोटिंग से पहले मुंगेर में प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है। जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी संजय सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। संजय सिंह को बीजेपी के पक्ष में लाने में MP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा की प्रमुख भूमिका रही है।

राहुल गांधी के बयान पर बोले चिराग पासवान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- अगर देश के नेता प्रतिपक्ष की खुद की सोच ऐसी है। वे हमारी सेना को जात-पात धर्म और मजहब में बांट कर देखने का काम कर रहे हैं तो इससे ज्यादा लोकतंत्र के लिए दुखद बात नहीं हो सकती। अगर आपको इतनी ही चिंता है तो बता दीजिए ना देश की सत्ता में लंबे समय तक कौन था शासन में? अगर आपको सेना में भी जाति के आधार पर विभाजन करना था तो करवा देते हैं। आपको आज ये याद आ रहा? चुनाव में कई बार आप ऐसी बात बोलते हैं जिससे ध्रुवीकरण हो लेकिन हमेशा एक मर्यादा रखनी चाहिए। सेना एक ऐसा विषय है जिसको किसी भी राजनीति में किसी भी तरीके से कतई नहीं लाना चाहिए।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती के अवसर पर मैं शुभकामनाएं देता हूं। गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार संतोष सहनी द्वारा अपना नामांकन वापस लेने पर उन्होंने कहा- यह उनका निर्णय है। हम लोग अलग थोड़ी हैं।
AIMIM उम्मीदवार के खिलाफ FIR
भड़काऊ भाषण पर AIMIM उम्मीदवार तौसीफ आलम के खिलाफ FIR दर्ज हुई। तौसीफ आलम पर ये दूसरा मामला दर्ज हुआ है। किशनगंज में चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी यादव पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- नालंदा विश्वविद्यालय दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये सभी बाते नहीं आती हैं। उन्हें एक झूठी डिग्री मिली है।

'सेना का सिर्फ सैन्य धर्म': राहुल गांधी पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पलटवार, बोले- आर्मी को राजनीति में न घसीटें

तेलंगाना रोड एक्सीडेंट पर सांसद का अजीबोगरीब बयान: बोले-जितनी अच्छी सड़कें उतने ज्यादा एक्सीडेंट..खराब रोड पर गाड़ियां धीरे चलती हैं

पंजाब में कबड्डी प्लेयर की हत्या: लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी; 2016 से 10 कबड्डी खिलाड़ी गंवा चुके जान

कानूनी पचड़े में फंसे सलमान: आरोप- पान मसाले में केसर बता कर बेचा, 5 रुपए में पॉसिबल नहीं; कंज्यूमर कोर्ट से नोटिस जारी

कांग्रेस का 'हाइड्रोजन बम': राहुल गांधी का दावा- हरियाणा में ब्राजीलियन मॉडल की फोटो पर 22 वोट बने; BJP बोली- राहुल विदेश से ऐसे विचार लेकर आते हैं