आप नेता का आरोप- मनीष सिसाेदिया को कस्टोडियल मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है

वरिष्ठ आप नेता और विधायक आतिशी ने कहा- मनीष सिसाेदिया को फ़र्ज़ी Case में Arrest किया अब CBI, एक झूठे क़बूलनामे पर Sign करवाने के लिए, उन्हें Mental Torture कर रही है।
आप नेता का आरोप- मनीष सिसाेदिया को कस्टोडियल मेंटली टॉर्चर किया जा रहा
आप नेता का आरोप- मनीष सिसाेदिया को कस्टोडियल मेंटली टॉर्चर किया जा रहाSocial Media

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से लगातार बयान दिए जाने का दौर जारी है। अब आज वरिष्ठ आप नेता और विधायक आतिशी ने आज रविवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर यह बात कही और कस्टोडियल मेंटली टॉर्चर का आरोप लगाया है।

इस दौरान वरिष्ठ आप नेता और विधायक आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- CBI की पहली Chargesheet, Supplementary चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था। ED की चार्जशीट में Manish जी का नाम नहीं था Cooperation ना करने को आधार बना फ़र्ज़ी Case में Arrest किया अब CBI, एक झूठे क़बूलनामे पर Sign करवाने के लिए, उन्हें Mental Torture कर रही है। Teachers को पहले Dec और फ़िर March में Training के लिए Finland जाना था LG ने Baseless आपत्तियां लगाकर Delay किया अब अनुमति देने का फ़ायदा नहीं LG के पास कार्यक्रम में बदलाव का अधिकार नहीं, वो File पास कर सकते हैं, या असहमत होने पर राष्ट्रपति को भेज सकते हैं।

केंद्र में आपकी सरकार है—बिना सबूत CBI-ED पर Pressure से मनीष सिसाेदिया को गिरफ़्तार भी कर लिया लेकिन पूरा देश देख रहा है, वो इंसान, जिसने दिल्ली के लाखों लोगों को अच्छा भविष्य दिया है, वो झूठे आरोपों पर Arrest किया जाता है और आप उनका Custodial Mental Torture करते हैं।

वरिष्ठ आप नेताआतिशी

तो वहीं, इससे पहले आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर कहा कि, ''Modi जी द्वारा उत्पीड़न इस क़दर बढ़ गया है- जिस मनीष सिसोदिया के शिक्षा मॉडल की चर्चा दुनिया भर में होती है मोदी जी की CBI कागज़ पर आरोप लिखकर ज़बरदस्ती Sign करवाने के लिए उनका मानसिक उत्पीड़न कर रही है ये बात Manish जी और उनके वकील ने कोर्ट में कही है। पहली Chargesheet में कहीं Manish Sisodia पर कोई आरोप नहीं Supplementary Chargesheet में Manish Sisodia पर कोई आरोप नहीं तब Narendra Modi जी ने हड़काया—ऐसे तो हमारा मकसद Fail हो जाएगा तब बिना किसी साक्ष्य, बिना तथ्य, बिना आधार Manish Sisodia को Arrest किया।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com