तवांग मामले पर बोले ओवैसी
तवांग मामले पर बोले ओवैसी Social Media

तवांग मामले पर बोले ओवैसी- देश के प्रधानमंत्री राजनीतिक नेतृत्व के मामले में नाकाम साबित हो रहे हैं

तवांग मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी तल्ख टिप्पणी देते हुए सरकार को घेरा और कहा- सरकार ने देश को कई दिनों तक अंधेरे में रखा...

दिल्‍ली, भारत। अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई झड़प वाला मामला तूल पकड़ते जा रहा है और इस मामले पर विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला हुआ है। इस दौरान कांग्रेस के अलावा एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की तल्ख टिप्पणी सामने आई है।

दरअसल, तवांग मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी तल्ख टिप्पणी देते हुए सरकार को घेरा और कहा- अरुणाचल प्रदेश से आ रही खबरें चिंताजनक हैं। भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच एक बड़ी झड़प हुई और सरकार ने देश को कई दिनों तक अंधेरे में रखा। जब संसद का सत्र चल रहा था तब इस बारे में क्यों नहीं बताया गया? घटना का ब्योरा अधूरा है।

सरकार को संसद को सूचित करना चाहिए था। हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है। गलवान के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि न कोई घुसा और न ही कोई घुसेगा। क्या वह अब भी ऐसा ही कहेंगे? मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा है? संसद में सरकार से जवाब मांगे जाने की जरूरत है और उम्मीद है कि सरकार इस मुद्दे से नहीं भागेगी। हमारे सैनिकों के घायल होने के बावजूद चीन के पक्ष में व्यापार असंतुलन है। हमें संसद में सरकार से जवाब चाहिए और स्थगन प्रस्ताव लाया जाएगा। हमें उम्मीद है कि सरकार इस मुद्दे से दूर नहीं भागेगी। 

इतना ही नहीं आगे उन्‍होंने यह भी कहा- देश के प्रधानमंत्री राजनीतिक नेतृत्व के मामले में नाकाम साबित हो रहे हैं। 9 तारीख को ये झड़प होती है और आप संसद में आज बताते हैं। अगर मीडिया इस पर बात नहीं करती तो फिर आप तो खामोश बैठ जाते। ये सब इनकी नाकामी है। आप हम सभी को उस जगह पर लेकर जाइए। देश के प्रधानमंत्री चीन का नाम लेने से डरते हैं। व्यापार असंतुलन के बाद भी हमारी सेना मार खा रही है, चीन हमारी जमीन में घुसता है।

तो वहीं, ओवैसी ने ट्वीट पर सवाल भी किया कि, ''झड़प की वजह क्या थी? गोलियां चली थीं या ये गलवान जैसा था? कितने सैनिक घायल हुए हैं, उनकी हालत क्या है? चीन को एक कड़ा संदेश भेजने के लिए संसद सैनिकों को अपना सार्वजनिक समर्थन क्यों नहीं दे सकती है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com