छपरा जनसभा में बोले शाह- दीदी शर्म करो, मृतक लोगों पर राजनीति करना चाहती हो

पश्चिम बंगाल के छपरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया और ये दावा किया कि, दीदी ग्रामीण क्षेत्रों में पानी में फ्लोराइड की समस्या का समाधान नहीं कर सकती हैं।
छपरा जनसभा में बोले शाह- दीदी शर्म करो, मृतक लोगों पर राजनीति करना चाहती हो
छपरा जनसभा में बोले शाह- दीदी शर्म करो, मृतक लोगों पर राजनीति करना चाहती होTwitter

पश्चिम बंगाल, भारत। भारतीय जनता पार्टी (BJP) बंगाल की सत्‍ता का राज अपने हाथ में लेने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है और भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं के अलावा देश के प्रधानमंत्री भी इस राज्‍य में जमकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं। अब पश्चिम बंगाल के छपरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया है।

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा- भाजपा की डबल इंजन सरकार इस क्षेत्र को इंटरनेशनल ट्रेडिंग हब बनाने के लिए, यहां की समृद्ध हेरिटेज के टूरिज्म से जुड़े सामर्थ्य को बल देने के लिए पूरा प्रयास करने वाली है। दीदी ग्रामीण क्षेत्रों में पानी में फ्लोराइड की समस्या का समाधान नहीं कर सकती हैं। हमने 10,000 करोड़ रुपये की लागत से हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराकर इस समस्या को हल करने का निर्णय लिया है।

जूट उद्योगों का करेंगे आधुनिकीकरण :

हम 1,500 करोड़ रुपये की लागत से सभी जूट उद्योगों का आधुनिकीकरण करेंगे। हम बंगाल के जूट उद्योग को फिर से जीवंत करने के लिए जूट किसानों को सब्सिडी भी प्रदान करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया- प्रधानमंत्री 24 घंटे सोचते हैं कि देश के गरीबों का कल्याण हो। दीदी 24 घंटे सोचती हैं कि मेरा भतीजा कब मुख्यमंत्री बने। अभी-अभी इनकी एक ऑडियो क्लिप आई। उत्तर बंगाल के कूचबिहार में 4 लोग मारे गए। दीदी कह रही हैं उनका अंतिम संस्कार मत करना। मैं आउंगी उनको ट्रक में रखेंगे, उनको घुमाएंगे और वोट बटोरेंगे। अरे दीदी शर्म करो। मृतक लोगों पर राजनीति करना चाहती हो। जो मर गए हैं, उनका शोक मनाने के बजाय आप उनके नाम पर वोट बटोरना चाहती हैं।

दीदी कहती हैं कि, मुसलमानों को कह दो कि आपके लिए कैंप लगेंगे, आपको निकाल देंगे। ये सारी बातें फैलाओ। दीदी ने झगड़ा लगाओ और राज करो की राजनीति अपनाई है। इसीलिए बंगाल में इतनी हिंसा हो रही है।

गृह मंत्री अमित शाह

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com