मऊ में अमित शाह
मऊ में अमित शाहSocial Media

मऊ में अमित शाह का दावा- फिर BJP सरकार बना दो, दंगा करने की किसी की हिम्मत नहीं होगी

उत्तर प्रदेश के मऊ में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- पूरे उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से लेकर मऊ तक मैं घूमते-घूमते हुए आया हूं। पांच चरण के चुनाव में भाजपा ने बहुमत प्राप्त कर लिया है।

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मऊ में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया।

भाजपा उत्तर प्रदेश में 300 सीटें पार करने वाली है :

मऊ में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- पूरे उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से लेकर मऊ तक मैं घूमते-घूमते हुए आया हूं। यूपी में पांच चारण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं और छठे चरण का चुनाव आज चालू है। पांच चरण के चुनाव में भाजपा ने बहुमत प्राप्त कर लिया है। सप-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। छठे और सातवें चरण में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की जनता, 300 पार की लड़ाई लड़ेगी। भाजपा उत्तर प्रदेश में 300 सीटें पार करने वाली है।

सपा, बसपा, कांग्रेस ने पिछड़ा समाज के लिए कुछ नहीं किया :

सपा, बसपा और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने यह भी कहा कि, ''सपा, बसपा, कांग्रेस ने पिछड़ा समाज के लिए कुछ नहीं किया। यूपी में 15 साल सपा-बसपा का शासन चला, प्रदेश में बिजली कभी भी 24 घंटे नहीं आती थी। पूरे उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है।''

अखिलेश बाबू, आपके समय में मऊ में सात-सात महीने कर्फ्यू रहा था, दंगे होते थे। भाजपा सरकार के पांच साल में एक भी दंगा नहीं हुआ है। एक बार और भाजपा की सरकार बना दो, दंगा करने की किसी की हिम्मत नहीं होगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

योगी सरकार ने माफियाओं को चुन-चुनकर खदेड़ने का काम किया :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान यह भी बताया कि, ''आज अतीक अहमद, आजम खान, मुख्तार अंसारी जेल में हैं। भाजपा की योगी सरकार ने माफियाओं को चुन-चुनकर प्रदेश से खदेड़ने का काम किया है। जात-पात में आकर अगर गलती से साइकिल की सवारी की, तो ये जेल में नहीं रहेंगे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com