राहुल से मिले भूपेंद्र हुड्डा
राहुल से मिले भूपेंद्र हुड्डाSyed Dabeer Hussain - RE

चुनावी हार के बाद नेताओं का मुलाकात का सिलसिला जारी, राहुल से मिले भूपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस के G-23 की मीटिंग में शामिल होने के अगले ही दिन ही हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से मिले, इसके बाद वे गुलाब नबी आजाद से मिलने पहुंचे।

दिल्‍ली, भारत। देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक भी राज्‍य में जीत नहीं पाई, ऐसे में पार्टी के अंदर चुनाव में करारी हार को लेकर बवाल मचा हुआ है। हार के लिए कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बीच बैठकों और मुलाकातों का दौर भी चल रहा है। तो वहीं, आज गुरुवार को हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस के G-23 की मीटिंग में शामिल होने के अगले ही दिन कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से मिलने पहुंचे।

राहुल गांधी से भूपेंद्र हुड्डा की मुलाकात :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भूपेंद्र हुड्डा की मुलाकात को लेकर यह बात सामने आ रही है कि, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंदर हुड्डा ने राहुल गांधी से तमाम मुद्दों पर चर्चा की और जी-23 की बैठक में शामिल हुए नेताओं की राय बताई। इस दौरान उनकी राहुल गांधी के साथ यह बैठक लगभग 40 मिनट तक चली और इसे पार्टी की ओर से जी-23 के सदस्यों तक पहुंचने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

राहुल गांधी के बाद गुलाब नबी आजाद से हुड्डा की मुलाकात :

इतना ही नहीं राहुल गांधी की मुलाकात के बाद भूपेंद्र हुड्डा ने ‘जी 23’ समूह के प्रमुख सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर जाकर उनसे भी मुलाकात की है। इसके बाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी आजाद के आवास पर पहुंचे और बैठक में शामिल हुए।

सोनिया गांधी से मिलेंगे गुलाम नबी आजाद :

तो वहीं "जी -23" के नेताओं में से एक गुलाम नबी आजाद आज गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे और जी -23 के नेताओं के सुझावों को उन तक पहुंचाएंगे। क्‍योंकि, बैठक में तय हुआ है कि, ''नेता कांग्रेस आलाकमान से ये सवाल करेंगे कि राज्यों के इंचार्ज और महासचिवों से इस्तीफा क्यों नहीं लिया गया? साथ ही जी-23 नेताओं की इस बैठक में ये भी चर्चा हुई कि, हार की समीक्षा के लिए सोनिया गांधी ने जो कमेटी बनाई है उसमें वही लोग शामिल हैं जो हार के असली जिम्मेदार हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com