जदयू नेता ने कहा 2025 तक बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने आज एक बार फिर दोहराया कि राज्य में 2025 तक मुख्यमंत्री पद के लिए कोई भी वैकेंसी नहीं है और श्री नीतीश कुमार तब तक इस पद पर बने रहेंगे।
जदयू नेता ने कहा 2025 तक बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं
जदयू नेता ने कहा 2025 तक बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहींSyed Dabeer Hussain - RE

पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने आज एक बार फिर दोहराया कि राज्य में 2025 तक मुख्यमंत्री पद के लिए कोई भी वैकेंसी नहीं है और श्री नीतीश कुमार तब तक इस पद पर बने रहेंगे।

श्री झा ने श्री नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणे मार्ग से 7 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर स्थानांतरित होने के बाद उनके पद छोड़ने की लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि श्री कुमार 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने कहा, "एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने 2020 का बिहार विधान सभा चुनाव श्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर लड़ा और लोगों ने उन्हें 2025 तक मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की सेवा करने के लिए जनादेश दिया। इसलिए श्री नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है और तब तक इस पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है।"

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को 5 साल के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की श्रीमती राबड़ी देवी के आवास पर गए थे और वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत लालू परिवार के सदस्यों ने किया था। इस इफ्तार पार्टी के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उसके बाद आज वह मुख्यमंत्री आवास से दूसरे आवास में रहने के लिए चले गए। इसके बाद से ही इन अटकलों को हवा मिली कि श्री कुमार अब जल्द ही मुख्यमंत्री पद छोड़कर राज्यसभा के जरिए मोदी सरकार में रक्षा मंत्री बनेंगे या उपराष्ट्रपति बनाए जा सकते हैं। हालांकि मुख्यमंत्री आवास की ओर से बताया गया है कि एक अन्य मार्ग में मरम्मत का कार्य चल रहा है इसलिए श्री नीतीश कुमार कुछ दिनों के लिए 7 सर्कुलर रोड में स्थित आवास में शिफ्ट हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com