संसद में विपक्षी दलों की बैठक
संसद में विपक्षी दलों की बैठकSocial Media

बजट सत्र का तीसरा दिन रहेगा हंगामेदार! रणनीति बनाने संसद में विपक्षी दलों की बैठक

संसद में बजट सत्र के पहले चरण का आज 2 फरवरी को तीसरा दिन है, इस दौरान सदन के पटल पर रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दलों की बैठक हो रही। आज का सत्र काफी हंगामेंदार रहना वाला है।

दिल्‍ली, भारत। संसद में बजट सत्र के पहले चरण का आज 2 फरवरी को तीसरा दिन है, जो आज काफी हंगामेदार रहने के आसार है। इसके लिए आज समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की संसद में बैठक भी हो रही है। तो वहीं, सरकार आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और बजट 2023-24 पर चर्चा कर सकती है।

इन मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है विपक्ष :

इस दौरान दिल्ली के सदन के पटल पर रणनीति बनाने के लिए संसद में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि, विपक्षी दल सत्र के दौरान सदन में महंगाई, बेरोजगारी, अडाणी समूह, BBC डॉक्यूमेंट्री, भारत-चीन सीमा विवाद पर सरकार को घेर सकती है।

यह सरकार 'जेब कटुआ' सरकार बन गई :

तो वहीं, सत्र शुरू होने से पहले आज सुबह-सुबह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर जोरदार कटाक्ष करते हुए कहा- आम लोगों को सुविधाएं देना सरकार का कर्तव्य है, लेकिन यह सरकार 'जेब कटुआ' सरकार बन गई है। ये हमारी जेब से 1000 रुपए लेते हैं और हमें 200 रुपए देते हैं। वे दिखाते हैं कि वे हमें दान दे रहे हैं, जबकि यह हमारा अधिकार है। ये दान और दानी का स्वरूप जो सरकार दिखा रही है उसे समझना चाहिए कि हम हिंदुस्तान के नागरिक हैं प्रजा नहीं। और जो चवन्नी सरकार देती है उसमें भी ढिंढोरा पीटती है

संसद में कुल 35 बिल पेंडिंग :

बता दें कि, संसद के बजट सत्र का अभी पहला चरण जारी है, जो 31 जनवरी से शुरू हुआ एवं 14 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद 12 मार्च तक छुट्टी क बाद बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत 3 मार्च से 6 अप्रैल तक होगी। दरअसल, लोकसभा-राज्यसभा से मिले बुलेटिन के मुताबिक, संसद में कुल 35 बिल पेंडिंग हैं, इनमें लोकसभा में 9 और राज्य सभा में 26 बिल पेश होने हैं। सत्र के पहले चरण में विधेयकों पर चर्चा और पारित किए जाने की संभावना कम है। जबकि, सत्र के दूसरे चरण में कई महत्वपूर्ण बिल पेश होने की उम्‍मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com