पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतें बढ़ाकर सरकार ने तोड़ दी जनता की कमर : कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही भाजपा सरकार ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर कमर तोड़ महंगाई की मार फिर शुरु कर दी और आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
कांग्रेस ने बीजेपी पर महंगाई को लेकर साधा निशाना
कांग्रेस ने बीजेपी पर महंगाई को लेकर साधा निशानाRaj Express

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर कमर तोड़ महंगाई की मार फिर शुरु कर दी और आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।

कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि चुनावों तक सरकार ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम पर अल्पविराम विराम लगाए रखा और जैसे ही चुनाव पूरे हुए हैं और भाजपा को इन चुनावों में जीत हासिल हुई है उसके बाद उसने फिर महंगा करके जनता का जीना हराम कर दिया है।। उसका कहना है कि अहंकार, निरंकुशता और महंगे दिन भाजपा सरकार में आम है और इन तीनों हथियारों का वह जनता पर इस्तेमाल आये दिन करती है।

पार्टी ने कहा कि वर्ष 2014-15 के बाद से अब तक आठ वर्षों में भाजपा सरकार ने बार-बार पेट्रोल और डीजल पर करों में वृद्धि करके जनता से 26 लाख करोड़ रुपए वसूले हैं। लॉकडाउन के बाद से पेट्रोल और डीजल पर कीमतों में बार-बार बढ़ोतरी और उत्पाद शुल्क लगाकर जबरन वसूली और मुनाफाखोरी की गई है।

कांग्रेस ने कहा कि 26 मई 2014 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली थी तब कच्चा तेल 108 डॉलर प्रति बैरल पर था और आज 108.25 डॉलर प्रति बैरल है। उस समय पेट्रोल तथा डीजल क्रमश: 71.41 और 55.49 रुपए प्रति लीटर थी लेकिन आज यह दर क्रमश: 96.21 और 87.47 रुपए प्रति लीटर है। पार्टी का कहना है कि यह दर क्रमश: 24.80 रुपये और 31.98 रुपये प्रति लीटर ज्यादा क्यों हैं।

इस बीच पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी तंज करते हुए कहा ''गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों पर लगा 'लॉकडाउन' हट गया है। अब सरकार लगातार कीमतों का 'विकास' करेगी। महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वो कहेंगे 'थाली बजाओ'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com