CM चन्नी रेत माफिया को संरक्षण दे रहे हैं: CM केजरीवाल
CM चन्नी रेत माफिया को संरक्षण दे रहे हैं: CM केजरीवालSyed Dabeer Hussain - RE

CM चन्नी रेत माफिया को संरक्षण दे रहे हैं, अवैध माइनिंग हो रही है: CM केजरीवाल

पंजाब के अमृतसर में CM अरविंद केजरीवाल ने बालू खनन के मुद्दे को लेकर CM चन्‍नी पर निशाना साधते हुए कहा- चमकौर साहिब में अवैध रेत खनन होते पाया गया है, ऐसा सोचना मुश्किल है कि CM को पता नहीं होगा।

पंजाब, भारत। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी राज्‍यों में नेताओं के दौरे जारी हैं। इसी कड़ी में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज फिर पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्‍होंने अमृतसर में बालू खनन के मुद्दे को लेकर पंजाब की चरणजीत सरकार पर जोरदार तंज कसा है।

CM चन्नी रेत माफिया को सरंक्षण दे रहे :

अमृतसर में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ''पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी रेत माफिया को सरंक्षण दे रहे हैं। उनके हल्के में ही अवैध माइनिंग हो रही है। पंजाब की जनता जानना चाहती है कि, इन लोगों को पंजाब के मुख्यमंत्री संरक्षण दे रहे हैं या उनकी इसमें पार्टनरशिप है। कुछ दिन पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि, पंजाब के कई विधायक और मंत्रियों की अवैध माइनिंग चल रही है। ऐसे में अगर यही लोग ऐसा काम करेंगे तो पंजाब का विकास कैसे होगा।''

चमकौर साहिब में अवैध रेत खनन होते पाया गया है :

अमृतसर में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा- चमकौर साहिब में अवैध रेत खनन होते पाया गया है, ऐसा सोचना मुश्किल है कि CM को पता नहीं होगा। उन पर रेत चोरी के गंभीर आरोप लगे है, पंजाब की जनता जानना चाहती है कि जो अवैध रेत खनन उनके हल्के में चल रहा है वो उसके मालिक हैं या उनकी उसमें पार्टनरशिप है।

एक अनुमान के मुताबिक 20,000 करोड़ रुपये का अवैध रेत खनन चल रहा है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और इस पर एफआईआर दर्ज़ होनी चाहिए।

दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल

इस दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ट्वीट साझा करते हुए लिखा- आम आदमी पार्टी की सरकार अवैध रेता खनन बंद करेगी। पंजाब में रेता चोरी का पैसा अब नेताओं की जेब में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा, इसलिए पंजाब के सारे नेता मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com